कटनी जिले का थाना माधव नगर क्षेत्र इन दिनों पुलिस की घोर लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों के हवाले सा हो गया है । डी आई जी सोनाली मिश्रा चाहे जितना पुलिस की माइक्रोबीट व्यवस्था को सुद्रण बनाने की कोशिश करे लेकिन इस थाना क्षेत्र की माइक्रो बीट व्यवस्था बस नाम मात्र भर की है । पुलिस के खुले संरक्षण में चलने वाली अवैध शराब पेकारियों से शराबी शराब पीकर गली मुहल्लों में गाली गलोज कर सभ्य परिवारों का जीवन दुश्वार किये हुए है । बीच राह पर हिंसक लड़ाई झगडे होना आम बात सी बनती जा रही है । आधी रात के बाद भी तत्त्व कही भी घूमते देखे जा सकते है । ऐसी और इस प्रकार की अनेक अवैध गतिविधियों से यहाँ की पुलिस को रत्ती भर भी फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है , जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों दिन बड़ते ही जा रहे है । सम्पूर्ण माधव नगर क्षेत्र का हाल एक सा ही हो चला है । माइक्रो बीट व्यवस्था हेतु तैनात आरक्षको को जैसे अपने अपने क्षेत्रो में अवैध कार्यो के संरक्षण का ठेका सा मिल गया है । ऊपर से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है । कटनी नगर के पत्रकार साथियो से निवेदन है कि वे माधव नगर के नागरिको का अमन चैन बनाये रखने के लिए उनकी इस पीड़ा को अवश्य अपनी आवाज से मुकाम पर पहुचाये ।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment