कटनी जिले का थाना माधव नगर क्षेत्र इन दिनों पुलिस की घोर लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों के हवाले सा हो गया है । डी आई जी सोनाली मिश्रा चाहे जितना पुलिस की माइक्रोबीट व्यवस्था को सुद्रण बनाने की कोशिश करे लेकिन इस थाना क्षेत्र की माइक्रो बीट व्यवस्था बस नाम मात्र भर की है । पुलिस के खुले संरक्षण में चलने वाली अवैध शराब पेकारियों से शराबी शराब पीकर गली मुहल्लों में गाली गलोज कर सभ्य परिवारों का जीवन दुश्वार किये हुए है । बीच राह पर हिंसक लड़ाई झगडे होना आम बात सी बनती जा रही है । आधी रात के बाद भी तत्त्व कही भी घूमते देखे जा सकते है । ऐसी और इस प्रकार की अनेक अवैध गतिविधियों से यहाँ की पुलिस को रत्ती भर भी फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है , जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों दिन बड़ते ही जा रहे है । सम्पूर्ण माधव नगर क्षेत्र का हाल एक सा ही हो चला है । माइक्रो बीट व्यवस्था हेतु तैनात आरक्षको को जैसे अपने अपने क्षेत्रो में अवैध कार्यो के संरक्षण का ठेका सा मिल गया है । ऊपर से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है । कटनी नगर के पत्रकार साथियो से निवेदन है कि वे माधव नगर के नागरिको का अमन चैन बनाये रखने के लिए उनकी इस पीड़ा को अवश्य अपनी आवाज से मुकाम पर पहुचाये ।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी 25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...
Comments
Post a Comment