पानी - जनता की सुरक्षा सर्वोपरि, बाबा नारायण शाह वार्ड के पार्षद श्याम पंजवानी ने किया निगम प्रशासन से महत्वपूर्ण आग्रह
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) इंदौर में हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से समस्त नगर निकायों को सीख लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसे लेकर माधवनगर अंतर्गत बाबा नारायण शाह वार्ड के पार्षद श्याम पंजवानी ने नगर निगम कमिश्नर एवं नगर निगम प्रशासन का ध्यान कटनी शहर की स्थिति की ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि पिछले लगभग 7 वर्षों से शहर में विकास कार्य एवं सीवर लाइन से संबंधित कार्य निरंतर जारी हैं।
इस दौरान कई स्थानों पर वाटर सप्लाई लाइन, सीवर लाइन तथा वाटर वर्क्स विभाग से जुड़े कार्य हो चुके हैं अथवा प्रगति पर हैं। ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक है कि सीवर लाइन एवं वाटर सप्लाई लाइन का संयुक्त निरीक्षण तत्काल किया जाए।
जहाँ कहीं भी संभावना हो कि दोनों लाइनें किसी कारणवश संपर्क में आ सकती हैं, वहाँ जांच, परीक्षण एवं तकनीकी मूल्यांकन अनिवार्य रूप से किया जाए।
यदि किसी सार्वजनिक नल (Public Tap) या वाटर कनेक्शन में त्रुटि की वजह से सीवर लाइन का मिश्रण हो जाता है तो भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है। अतः परीक्षण में देरी नहीं बल्कि सावधानी ही सुरक्षा है।
साथ ही सीवर लाइन से संबंधित क्षेत्रों में जहाँ-जहाँ एस.टी.पी. (STP) निर्माण हुआ है वहाँ विशेष सतर्कता एवं निरीक्षण की आवश्यकता है। विशेषकर कुम्हार मोहल्ला स्थित एस.टी.पी. को लेकर नगर निगम जल विभाग को अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसकी एस.टी.पी. लाइन लगभग दुगाड़ी नाले से मिलती है, जो संभावित जोखिम क्षेत्र बन सकता है। अतः वहाँ नियमित परीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण अनिवार्य रूप से लागू कराया जाए।
पार्षद होने के नाते उन्होंने यह आग्रह किया है कि वाटर वर्क्स विभाग एवं सीवर लाइन विभाग संयुक्त रूप से व्यापक सर्वे करें, रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
संज्ञान लेना सरकार की सजगता को दर्शाता है, इसमें कोई बुराई नहीं — बल्कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। उद्देश्य केवल यही होना चाहिए कि ऐसी घटना हमारे कटनी में न हो, न ही प्रदेश में दोहराई जाए।
उन्होंने निगम प्रशासन से निवेदन किया है कि संबंधित विभागों को निर्देशित करने की कृपा करें एवं नगरवासियों की सुरक्षा हेतु यह प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करवाई जाए।

Comments
Post a Comment