कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कटनी पुलिस की कमान इस समय वरिष्ठ महिला अफसरों के हाथ में है, सीएसपी से लेकर डीएसपी और रक्षित निरीक्षक व ट्रैफिक सूबेदार से लेकर कोतवाली टीआई तक की जिम्मेदारी महिला पुलिस अफसर बखूबी संभाल रही हैं। महिलाओं से संबंधित प्रकरण का समाधान करने में इनकी भूमिका अहम है।
यहां पर भी कमान-यातायात सूबेदार सोनम उइके, प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक बाकल थाना प्रभारी एवं अजाक थाना प्रभारी मोहिनी परस्ते भी महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बना रही हैं।
सीएसपी नेहा पच्चीसिया-पुलिसिंग के साथ ही ह्यूमन बिहेवियर और साइकोलॉजी की गहरी समझ रखती हैं। पुलिस की अनुशासन प्रिय सख्त नौकरी के बावजूद ध्यान, योग, ज्योतिष और आध्यात्मिक विषयों पर भी उनकी न केवल गहरी पकड़ है बल्कि वह इसका उपयोग समाज हित में करती हैं। ज्योतिष विज्ञान, अंक ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, जैसे गूढ़ लेकिन जीवन के रहस्य को उजागर करने वाले यह विषय उनके इस पेशे में काम आते हैं। मथुरा, वृंदावन जैसे बड़े आध्यात्मिक शहरों में होने वाले ज्योतिषीय सम्मेलन में उन्हें प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाता है। समाज में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के बारे में उनका कहना है कि व्यक्ति को नियमित रूप से ध्यान, योग करना चाहिए। आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती युवा पीढ़ी को बुराइयों से बचाने और सद् मार्ग पर चलाने की है। माता-पिता को हमेशा इस बात की जानकारी रखनी चाहिए कि उनका बच्चा किन लोगों की संगत में है, किसके साथ उठता बैठता है। हमेशा पेरेंट्स को अपने बच्चों से संवाद करते रहना चाहिए और मित्रवत बात कर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए।
एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी
स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी - 2017 बैच की राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी हैं, उनकी पहली पोस्टिंग मंडला जिले में हुई थी, यहां करीब 6 माह से पदस्थ आकांक्षा अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे
राखी पांडे ने वर्ष 2012 में पुलिस सेवा में उप निरीक्षक पद से अपना कॅरियर शुरू किया था, पहली पोस्टिंग इंदौर में हुई, इस जिले में पहले रीठी थाना प्रभारी के रूप में काम किया अब कोतवाली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। कोतवाली की स्थापना से अभी तक के इतिहास में वे पहली महिला थाना प्रभारी हैं।
महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर-
निरीक्षक वर्षा सोनकर ने वर्ष 2010 में पुलिस सेवा ज्वाइन की थी, पहली पोस्टिंग सतना में हुई थी वहां अलग-अलग थानों की प्रभारी रहीं, अगस्त 2025 में यहां महिला थाना प्रभारी का पद संभाला। महिलाओं से संबंधित अपराधों की विवेचना आरोपियों की गिरफ्तारी में इस थाने की प्रमुख भूमिका रहती है।
आरआई रक्षित निरीक्षक रक्षित निरीक्षक के रूप में करीब डेढ़ साल से संध्या ठाकुर बड़ी जिम्मेदारी निभा रही हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में पुलिस सेवा ज्वाइन की थी, पहली पोस्टिंग रतलाम में हुई, इसके बाद कई अलग-अलग जिलों में सेवाएं देने के बाद यहां जिम्मेदारी संभाल रही हैं।






Comments
Post a Comment