दूषित पानी पीने से हुई 15 लोगों की मौतों पर विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने कहा जनता सब देख रही है, देखें वीडियो
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 15 लोगों की मौतों एवं अनेकों लोगो के भर्ती होने जैसे संवेदनशील मुद्दे पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से प्रश्न पूंछे जाने पर “घंटा” जैसे शब्द के प्रयोग करने के विरोध में एवं जनता को साफ़ पानी मुहैया कराने की माँग को लेकर कटनी कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय मुड़वारा से विधायक संदीप जायसवाल के निवास के समक्ष घंटा बजाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। बिजली पानी दे ना सके जो वो सरकार निकम्मी है,जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है। इन नारों के साथ दिव्यांशु अंशु मिश्रा के विधायक संदीप जायसवाल को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है ओर कहा विधायक निवास पर साफ पानी मांगने गए थे इसलिए पुलिस उन्हें खदेड़ रही है जनता सब देख रही है।

Comments
Post a Comment