कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर निगम की सफाई व्यवस्था को नियमित और प्रभावी बनाए रखने के लिए स्वच्छता दूतों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने कार्यों को व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया। तापमान में आई गिरावट और सुबह के समय घने कोहरे के बाद भी सफाई टीमें निर्धारित समय पर अपने-अपने वार्डों में पहुंचकर दैनिक सफाई कार्यों को अंजाम दे रही है।
मुख्य एवं अन्य मार्गों को किया गया साफ
नगर के मुख्य मार्गों की सुंदरता और सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार प्रातः बरगवा, नदी पार और नालंदा स्कूल मार्ग सहित मार्ग के डिवाइडर की सफाई कर संग्रहित कचरे का उठाव कार्य किया गया। वहीं नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गों की व्यवस्थित सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 2 की विभिन्न गलियों एवं मुख्य मार्गों, वार्ड क्रमांक 5 अहमद नगर मस्जिद मार्ग, वार्ड क्रमांक 13 ओवर ब्रिज के नीचे शनि मंदिर मंदिर के आस पास एवं अन्य स्थलों, घंटाघर रोड, भीभ राव चौक, उपनगरीय क्षेत्र एन के जे बजरिया, पी डब्ल्यू डी कालोनी, ए डी एम मार्ग, मुख्य स्टेशन पहुंच मार्ग सुभाष चौक, गोल बाजार, मोहन टाकीज रोड मिशन चौक, बस स्टैंड सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों, बाजार क्षेत्र एवं व्यावसायिक स्थलों की सफाई कराई जाकर संग्रहित कचरे को एकत्रित कर प्लांट भेजा गया।
कराई सुगम जल निकासी
स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न वार्डों में नाले एवं नालियों की व्यापक सफाई कराई गई। इस दौरान बरगवां बी एस एन एल कार्यालय के पीछे स्थित बस्ती की नालियों की सफाई सहित कृष्णा मंदिर के पीछे द्वारका सिटी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 21 मुख्य मार्ग, कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला, रवि कुम्हार के घर के पास सहित अन्य स्थलों, वार्ड क्रमांक 11 राधा भवन के पास, नई बस्ती के विभिन्न स्थलों सहित अन्य वार्डों के विभिन्न स्थलों की नाली एवं अवरुद्ध नालों को खोलने तथा गाद एवं कचरे को निकालकर पानी का बहाव सुचारू किया गया।
नागरिकों से अपील
नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों एवं नालियों में कचरा न डाले, कचरा वाहन अथवा निर्धारित स्थल पर ही कचरा डालकर नगर की स्वच्छता बनाए रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें। इस कार्रवाई से जलभराव की समस्या में कमी आएगी और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद वातावरण सुनिश्चित होगा।




Comments
Post a Comment