मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना से कोमल को मिला संबल, सही समय पर राशि मिलने से मुझे अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा - कोमल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को किया धन्यवाद ज्ञापित
कटनी (प्रबल सृष्टि) - घर में जब कमाऊ सदस्य की आकस्मिक मौत हो जाती है, तब परिवार के लिए जीविकोपार्जन की समस्या एक बड़ी चुनौती बन जाती है। इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार ने ऐसे परिवार को सहारा देने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल योजना शुरू की है। जिसमें श्रमिकों की मृत्यु या दुर्घटना पर परिवार जनों को अनुग्रह सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना पीड़ितों परिवारों के लिए संकट की घड़ी में मददगार साबित हो रही है।
ऐसी ही एक दास्तां है नगर निगम सीमा अंतर्गत बाबा नारायण शाह वार्ड माधव नगर निवासी 50 वर्षीय श्रीमती कोमल कोटवानी की। कोमल ने बताया कि उनके पति दयाल दास कोटवानी फुटकर सामग्री विक्रय का कार्य करते थे। अस्वस्थता के चलते उनकी मृत्यु हो जाने से उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा तथा स्वयं एवं बच्चों के जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न होने लगी।
श्रीमती कोमल ने बताया कि उनके पति दयाल दास का मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में उनका पंजीयन था। संबल योजना में पति का श्रमिक के रूप में पंजीयन होने पर नगर निगम कार्यालय से उन्हें शासन की इस महती योजना की जानकारी दी गई। तथा समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उनका आवेदन जमा कराया गया। निगम प्रशासन द्वारा मेरे आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही कर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया गया। जिसपर शासन द्वारा उन्हें 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई।
श्रीमति कोमल बताती हैं यह राशि संकट की घड़ी में हमारे लिए मददगार साबित हो रही है। सही समय पर राशि मिलने से मुझे अपनी बेटी की शिक्षा दीक्षा और शादी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
श्रीमती कोमल कोटवानी नें शासन की इस महती योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि संबल योजना ने उन्हे न केवल आर्थिक सहायता दी, बल्कि एक टूटे हुए परिवार को संबल भी प्रदान किया है।

Comments
Post a Comment