कलेक्टर श्री तिवारी ने की विधानसभा- 93 मुड़वारा के एसआईआर कार्य की समीक्षा, सौ फीसदी कार्य पूर्ण करने वाले 15 बीएलओ हुये सम्मानित
कटनी (प्रबल सृष्टि) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने विधानसभा- 93 मुड़वारा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) कार्य की समीक्षा संयुक्त तहसील भवन में किया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तपस्या परिहार, अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी तथा समस्त एईआरओ 93 मुड़वारा, नोडल अधिकारी तथा समस्त सुपरवाईजर बीएलओ उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने विधानसभा अन्तर्गत कम प्रगति वाले मतदान केन्द्रों के बीएलओ से चर्चा की तथा प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही मतदान केन्द्र अन्तर्गत अनुपस्थित एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के पंचनामा बना कर मतदाताओं के गणना पत्रकों को डिजीटाईजेशन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गणना पत्रकों के डिजीटाईजेशन को निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सौ फीसदी कार्य पूर्ण करने वाले 15 बीएलओ हुये सम्मानित
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 15 बीएलओ से उनके कार्य पूर्ण करने की सफलता की कहानी और उनके अनुभव सुना तथा शत-प्रतिशत डिजीटाईजेशन करने पर 15 बीएलओ व सुपरवाइजर को सम्मानित किया।
इस दौरान मतदान केन्द्र भरवारा के बीएलओ श्री गुलाब चन्द्र पटले, पौंसरा की बीएलओ सोनम पांडे, कैलवाराखुर्द के बीएलओ श्री राजेश कुमार गुप्ता, मझगवां के बीएलओ श्री रविलाल चौधरी, अमराडांड के बीएलओ श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, देवराखुर्द के बीएलओ श्री अशोक चराढ़, सामुदायिक भवन जालपा देवी वार्ड 9 के बीएलओ तरन्नुम शाहीन, तखला के बीएलओ श्री राममिलन प्रजापति, जरवाही के बीएलओ श्री सूर्यकांत तिवारी, द्वारा के बीएलओ दमयंती डोहरिया, खरखरी के बीएलओ श्री विपिन मिश्रा व श्री नवीन कुमार मिश्रा, घंघरीकला के बीएलओ श्री जगैया कनौजिया, तिलक राष्ट्रीय स्कूल जालपा देवी वार्ड 8 के बीएलओ श्री मनीष दुबे और कूड़ो के बीएलओ श्री राम मिलन भूमिया को फूलमाला, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय किये गये।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र-93 मुड़वारा के ईआरओ श्री प्रमोद चतुर्वेदी, एईआरओ एवं तहसीलदार श्री आशीष अग्रवाल, श्री अजीत तिवारी, श्री अतुलेश सिंह, श्री हर्षवर्धन रामटेक, सुश्री अवंतिका तिवारी एवं समस्त नोडल अधिकारी एवं सुपरवाइजरों की उपस्थिति रही।



Comments
Post a Comment