Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने पूरा जीवन मानवता के कल्याण के लिए समर्पित किया, अगन अगन को नहीं बुझाए, वैर वैर को मारे ना, मानव एकता दिवस 24 अप्रैल को महात्मा विनोद वोहरा जी, मेम्बर इंचार्ज ( मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ ) ने संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) यह तो मेरे खून के प्यासे हैं मेरे गुरसिखों को मार रहे हैं, साधसंगत, तैयारी कर ली कि तन मेरा खाक की ढ़ेरी जान जाए तो जाए परवाह नहीं। 13 अप्रैल 1980 का समागम चंडीगढ़ में हुआ तब बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने साध संगत से कहा, कुछ लोग मेरे शरीर को खत्म करने के पीछे पड़े हुए हैं वो समझते हैं कि बाबा गुरबचन सिंह का शरीर हमने खत्म कर दिया तो ये निरंकारी मिशन ही खत्म हो जाएगा परन्तु मैंने तो हजारों हजारों गुरबचन सिंह पैदा कर दिये है मैं तैयार हूँ, वो रात भी आ गई वो दिन भी आ गया वो कारण भी हो गया और उन्होंने अपना बलिदान दिया। मानव एकता दिवस 24 अप्रैल को महात्मा विनोद वोहरा जी, मेम्बर इंचार्ज ( मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ ) ने संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, 45 साल बीत गए 1980 से लेकर 2025 तक निरंतर इस दिवस को हम बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के आदेश अनुसार ये दिवस जो 24 अप्रैल का है इसको कोई और नाम नहीं दिया जाएगा, इसे शहीदी दिवस या कुछ और ना...

अप्रैल का महीना आता है बाबा गुरबचन सिंह जी की याद में, उनकी शिक्षाएं, उनके आदेश, उद्देश्य, उन्होंने जो भी शिक्षाएं दी, सिर्फ शब्दों में नहीं कहा बल्कि अपने जीवन को कर्म रूप में जी कर दिखाया, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बहन पिंकी निरंकारी जी ने विचार व्यक्त किए।

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सेवा उसको मिलती जिसपर गुरू कृपा हो जाती है, बिन कृपा के कभी किसी को सेवा न मिल पाती है। पवित्र हरदेव वाणी में भी फरमान आता है सेवा के विषय में, सेवा जो गुरुवचनों पर आधारित होती है वो सेवा परवान भी होती है और सबसे उत्तम सेवा होती है। सतगुरू ने जब हम पे कृपा करके बख्शिश करके रहमों करम करके ये साक्षात्कार कराया इस आत्मा को परमात्मा की जानकारी दिलाई, यह मानुष तन किस लिए मिला है यह अमोलक है यह मानुष तन हमारी मुक्ति का आधार है, सचे पातशाह जब यह ब्रह्म ज्ञान की दात हमारी झोली में बख्शते है तब हम नित्य प्रतिदिन सेवा सत्संग सिमरन करते है तो इस सच का साक्षात्कार हो जाता है। सेवा जब गुरु का आदेश आए गुरु वचनों की मानता आए उस हिसाब से हमको सेवा करनी है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में पवित्र हरदेववाणी के शब्द पर बहन पिंकी निरंकारी जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा हमारे मिशन में पुरातन महात्मा हुए जिनके अनेकों उदहारण हम सुनते हैं, जैसे लाभ सिंह जी उनके लिए एक वचन आया कि दूध बच जाए तो दही बना लेना तो उन्होंने उस ...

मुख्यमंत्री ने विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल की माताजी के निधन पर जताया शोक

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को यहां मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल के कटनी स्थित आवास पहुंचकर, उनकी माताजी श्रीमती सरोज जायसवाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती सरोज जायसवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय,विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह,कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, डी एफ ओ गौरव शर्मा और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी मौजूद रहे। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव का गुरुवार की शाम को जबलपुर के डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन झिंझरी स्थित हेलीपैड पर आगमन हुआ।वे  हेलीपैड से सीधे विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल के आवास  प...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

मिल में मजदूरी के बाद शनि चौक से चोरी कर ली बाइक

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने मोटर सायकल की चोरी के मामले में तहकीकात करते हुए 2 चोरों को उमरिया जिले से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोर माधवनगर में मजदूरी का काम करने आए थे और कुछ दिन काम करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने शनि चौक माधवनगर से एक हीरो कंपनी की पेशन प्रो मोटर सायकल चुरा ली थी। पकड़े गए चोरों के पास से एक पेशन प्रो मोटर सायकल कीमती 50 हजार रूपये की बरामद की गई है। पकड़े गये चोरो ने पूछताछ के दौरान बताया कि उमरिया से दाल मिल में काम करने के लिए आये थे। जिनको अपने घर वापस जाना था, लेकिन चोरों के पास बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, तब दोनों ने मिलकर शनि मंदिर के पास घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल पार कर दी लेकिन बाइक बीच रास्ते में अचानक खराब होने पर माधवनगर के जंगल में ही खड़ा करके फरार हो गए। माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि संजय नगर निवासी सौरभ दास पिता शंभु दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 अप्रैल की रात्रि करीब 09.30 बजे अपने दोस्त साहिल आहूजा के घर शनि चौक गया था, जहां पर उसने अपनी मोटर सायकल एमपी 21 एमएल 6703 घर के बाहर खड़...

अवैध कालोनी काटकर दो पुराने नालों को बंद कर किया अतिक्रमण, निगम के अधिकारी एवं क्षेत्रीय पार्षदों के साथ महापौर ने किया निरीक्षण, संबंधितों के विरुद्ध नोटिस एवं एफआईआर के निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नागरिकों की शिकायतों के निराकरण हेतु तत्पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी को विगत दिवस उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर स्थित एमईएस कालोनी के पीछे से गुजरने वाले बस्ती में मुख्य दो नालों को पाटकर अवैध कालोनी का निर्माण करने तथा नाला डायवर्ट करने के दौरान बस्ती में पानी भराव होने की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए निगम के अधिकारियों के साथ रविवार को मौका स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू सहित क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्याम पंजवानी, ईश्वर बहरानी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा एवं स्थानीय बस्ती के रहवासियों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों द्वारा महापौर श्रीमती सूरी को विगत एक सप्ताह से स्थल पर अवैध कालोनी काटकर दो पुराने  नाले को पाटकर किसी व्यक्ति द्वारा सेवन इलेवन एवं समदडिया कालोनी  की ओर से आकर बस्ती से गुजरने वाले नाले को पाटकर नाला डायवर्ट करने के कारण बरसात के दौरान पूरी बस्ती में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने की जानकारी दी। जिस पर महापौर ने निगम के अधिकारियों के साथ नाले की पूर्व के स्थल...

सतगुरु के इस दरबार में सच का मोल होता है बाकी तो जग में झूठी प्रीत है, एक खुश्बूदार पेड़ दूसरे पेड़ के साथ रहता है तो उसमें भी कुछ खुशबू आ जाती है, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा सुभाष कनौजिया जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जिसनू पूरा सतगुरु मिलया निबड़ गया ए उसदा लेखा, चरण धूल मस्तक ते लाया बदल जाये मत्थे दी लेखा, जिसने अपना प्रभु पछाता उसदा होया बेड़ापार सदा। सतगुरु जन मानस का कल्याण करते हैं, आप अपने आसपास ही नहीं बल्कि देश विदेश में चल करके तन मन धन से जाते हैं और इस विस्तार का विस्तार करते इस राम नाम धन का आप चारो तरफ़ एलान भी करते हैं। आप जैसे संतो को सतगुरु ने चुना, आपका मुख उजला रहे आपके साथ में भी जो रहते हैं उनका भी मुख उजला हो क्योंकि जब एक खुश्बूदार पेड़ दूसरे पेड़ के साथ रहता है तो उसमें भी कुछ खुशबू आ जाती है उसमें भी कुछ फल लगने लगते है, आप तो पहले से कर्मयोगी है सतगुरु ने इतना कर्म कर दिया कि इस सच से नाता जोड़ दिया जो सनातन है। यही एक रहने वाला है, बाकी तो यह मिथ्या है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतारवाणी के शब्द पर महात्मा सुभाष कनौजिया जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। सतगुरु के इस दरबार में सच का मोल होता है बाकी तो जग में झूठी प्रीत है, गुरू की ये सच्ची मीत है इन्होंने अपने गुरू को रिझा लिया है और गुरू कब री...

रियायती दरों पर पुस्तक, कॉपी और यूनिफार्म खरीदने छात्रों और अभिभावकों का लगा तांता, शनिवार को होगा पुस्तक मेला का समापन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) स्कूली बच्चों और अभिभावकों को रियायती दरों पर पुस्तक, कॉपी एवं यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने सुभाष चौक स्थित साधुराम स्कूल परिसर में आयोजित हो रहा छः दिवसीय  पुस्तक और गणवेश मेला नित नये आयामों को छू रहा है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की पहल पर आयोजित यहां के पुस्तक और गणवेश मेला को मिल रही अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी कटनी जिले की तर्ज पर पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। यहां पुस्तक मेला में वाजिब कीमत पर मिल रही पुस्तकों और बड़ी छूट के साथ मिल रही कापियों, गणवेश एवं स्कूल उपयोगी स्टेशनरी खरीददार अभिभावकों व पालकों, छात्र -छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस पुस्तक मेला का समापन शनिवार 12अप्रैल को होगा। मेला प्रतिदिन दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक आयोजित हो रहा है। पुस्तक मेला में अपने बच्चे नाजिया और शादाब के लिए पुस्तक, कॉपियां एवं यूनिफॉर्म खरीदने अपने परिवार के साथ पहुंचे अक़बर ने  बताया कि बाजार में खरीदी करते समय अनेकों दुकानों में भटकना पड़ता था और उसके बाद भी बड़ी मुश्किल से उचित रेट पर सामग्री प्राप्त हो पाती थी। बाजार में द...

कायाकल्प के तहत इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक निर्माणाधीन सड़क का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया निरीक्षण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कायाकल्प योजना के तहत इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक सड़क निर्माण कार्य का रविवार 6 अप्रैल को महापौर प्रीति संजीव सूरी, एमआईसी,पार्षद साथियों के साथ इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही सड़क  निर्माणाधीन सड़क का आकस्मिक निरीक्षण किया । ज्ञातव्य हो हाल ही में कायाकल्प के तहत मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग के निर्माण होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिली थी,वही इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही इस सड़क से नागरिकों को आवागमन में अधिक सुलभता प्राप्त होगी। निरीक्षण के दौरान महापौर सूरी ने स्थानीय जनो से संपर्क करते हुए उन्हें बताया कि यह रोड लगभग ढाई किलोमीटर की बनकर तैयार होगी जो कि इमलिया से सीधे जाकर बाबा नारायण शाह गेट तक मिलेगी।वर्तमान में साईं मंदिर तक रोड बन कर तैयार हो चुकी है। कल्याकल्प योजना के तहत् इस वृहद् सड़क निर्माण हेतु महापौर श्रीमती सूरी ने प्रदेश के मुखमंत्री डॉ मोहन यादव जी, क्षेत्रीय सांसद श्री वी.डी शर्मा जी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा संगठन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है,जिनके द्वारा विकास के लक्ष्य को निरंतर गति प्र...

महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में 9 अप्रैल को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों जैसे इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन वर्क ऑफ वेस्ट वॉटर एण्ड प्रोपोस्ड ट्रीटमेंट यूनिट सीवेज एंड रीसायकल अरेंजमेंट ऑफ द ट्रीटेड सीवेज फ्रॉम गाटर घाट,मोहन घाट,एंड मसुरहा घाट नल्स नियर बाय कटनी रिवर कार्य के संबंध  कार्य,अधिवक्ताओं की पैरवी फीस,आउटसोर्स के माध्यम से 20 कुशल एवं 06 अकुशल कुल 26 श्रमिकों के नियोजन की स्वीकृति ,वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय त्रैमासिक बजट रिपोर्ट के संबंध में,जलप्रदाय विभाग के दैनिक वेतन (कलेक्टर रेट्स) पर 13 कुशल श्रमिकों की स्वीकृति, स्वास्थ्य विभाग में 33 दैनिक वेतन श्रमिकों की स्वीकृति, श्री राजेश कुण्डे भृत्य नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में,आउटसोर्स के माध्यम से श्रमिकों की व्यवस्था हेतु टेण्डर प्रपत्र (EOI) का अनुमोदन,श्री विष्णु तिवारी, भृत्य, नगरपालिक निगम कटनी की अग्रिम स्वीकृति के संबंध में,वित्तीय वर्ष 2025-26 में भवनों / भूमियों पर सम्पत्तिकर नियम 2020 की गणना अनुसार सम्पत्तिकर की दरों में...

कटनी जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -   मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए  जनहित में जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव ने   31   जुलाई या आगामी आदेश तक जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है।           कलेक्टर श्री यादव ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर संपूर्ण जिले को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है। इस आदेश के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र में शासकीय भूमि पर स्थित जल स्त्रोतो में पेयजल तथा घरेलू प्रयोजनों को छोड़कर अन्य किसी प्रयोजनों के लिए नहरों में प्रवाहित जल के अलावा अन्य स़्त्रोतों का दोहन किन्ही भी साधनों द्वारा जल उपयोग नही करेगा। जिले के समस्त विकासखंडो एवं नगरीय व शहरी क्षेत्रों में समस्त नदी ,  नालों  , स्टापडैम ,  सार्वजनिक कुओं तथा अन्य जल स्त्रोतो का उपयोग घरेलू प्रयोजन हेतु तत्काल प्रभाव से सुरक्षित किया गया है। जिले के जल अभावग्रस्त क्षेत्र मे कोई भी व्यक्ति स्वयं अथवा...

अवैध भंडारण में सरकार को सौ करोड़ का फटका, अल्ट्राटेक बिरला व्हाइट एवं जेके वॉलपुट्टी पर आरोप, लोकायुक्त में पहुंची शिकायत

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले में खनिज माफिया चांदी काट रहा है। अवैध उत्खनन-परिवहन एवं अवैध भण्डारण के नित नए मामले सामने आते रहते हैं पर जिस खनिज विभाग पर ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी है उसके अधिकारी भी खनन माफिया से मिलीभगत कर खुद भी मालामाल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामले में बड़वारा में संचालित अल्ट्राटेक बिरला व्हाइट एवं जेके वॉलपुट्टी में खनिज के अवैध भंडारण में सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगा दी गई। बड़वारा के अधिवक्ता अनिलसिंह सेंगर ने लोकायुक्त पुलिस संगठन से की गई शिकायत में करीब 80 से सौ करोड़ रुपये की रायल्टी चोरी का आरोप लगाया है। लोकायुक्त में मामला पहुंचने के बाद जिला प्रशासन में कुछ हलचल हुई लेकिन अन्य मामलों की तरह यह मामला में भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अधिवक्ता अनिल सिंह सेंगर द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को लोकायुक्त संगठन भोपाल से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि तत्कालीन प्रभारी खनिज अधिकारी संतोष सिंह व खनि निरीक्षक अशोक मिश्रा ने अल्ट्राटेक बिरला व्हाइट एवं जेके वॉलपुट्टी को अवैध भंडारण में जमकर लाभ पहुंचाया। भंडारण लायसेंस नहीं होने के बाद भी दोन...

एक ही व्यक्ति को दो बार दिलाया आवास योजना का लाभ, तत्कालीन सरपंच, सचिव, जीआरएस व तत्कालीन उपयंत्री से 1 लाख 20 हजार रूपये की वसूली करने के आदेश

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-  जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही शभ्भू लाल पिता गैसू को नियम के विरूद्ध लाभ देने पर वसूली कार्यवाही करते हुए तत्कालीन सरपंच ममता देवी ,  सचिव स्नेहलता सिंह ,  प्रभारी सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक नरेश चौधरी एवं उपयंत्री (सुपरवाईजर) रोहित कुमार कुमले के विरूद्ध वसूली कार्यवाही करते हुए शासन मद में वसूली योग्य राशि  1   लाख  20   हजार रूपये  15   दिवस में शासन निधि में जमा करने के आदेश दिए हैं। यह है मामला                                      वर्ष  2014-15   में इंदिरा आवास योजना के तहत नन्हवारा कला निवासी शभ्भू को  35000   रूपये की प्रथम किश्त प्रदान की गई ,  किन्तु हितग्राही द्वारा इंदिरा आवास योजना अंतर्गत आवास नही बनाया गया। इसके बाद भी शभ्भू लाल ने प्रधानमंत्री आवास यो...

कायाकल्प के तहत विश्राम बाबा से दुगाड़ी नाला तक सड़क बनकर हुई तैयार, स्थानीय जनों को बड़ी राहत मिलेगी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विश्राम बाबा वार्ड में कायाकल्प अभियान के तहत विश्राम बाबा से दुगाड़ी नाला तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है,यह रोड अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गई है। गुरुवार 3 अप्रैल को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,स्थानीय पार्षद श्रीमती राजकुमारी मिथलेश जैन एवं एमआईसी, पार्षद साथियों के साथ इस नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सड़क की मोटाई और क्वालिटी चेक की गई,महापौर सूरी एवं स्थानीय पार्षद के निर्देशानुसार रोड के निर्माण के दौरान क्वालिटी की सतत रूप से लगातार मॉनिटरिंग की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप यह सड़क उच्च क्वालिटी अनुसार पाई गई है। इस सड़क निर्माण से स्थानीय जनों को बड़ी राहत मिलेगी,जिससे उनका आवागमन और अधिक सुलभ हो जाएगा। इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मिथलेश जैन,पार्षद शशिकांत तिवारी,सुमित्रा रावत,सुशीला मिश्रीलाल,पूर्व पार्षद डब्बू रजक,कमलेश चौधरी,प्र सहा यंत्री अनिल जायसवाल ,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।

ई-रिक्शा से स्कूली छात्रों के आवागमन पाये जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर

कटनी ( प्रबल सृष्टि   ) -  अनुविभागीय दंडाधिकारी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर ई-रिक्शा के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं का आवागमन पाये जाने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। प्रतीकात्मक चित्र       एसडीएम कटनी ने यह आदेश छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया है। जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि विभिन्न माध्यमों से यह संज्ञान में आया है कि कुछ विद्यालयों ने ई-रिक्शा के माध्यम से छात्र-छात्राओं का विद्यालय आना-जाना हो रहा है। साथ ही ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक संख्या में बच्चे बैठाये जा रहे हैं। चूंकि ई-रिक्शा दोनों साइड से खुल रहते हैं ।जिनमें सुरक्षा संबंधी समुचित व्यवस्था नहीं रहती और न ही कोई सपोर्टर लगा रहता है। ऐसी स्थिति में बच्चों के गिरने से दुर्घटना की संभावना हो सकती है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों और प्रबंधकों को पत्र लिखकर कहा गया है कि आप के स्कूल व संस्था में एलकेजी ...

भाजपा शासन में बढ़ती महँगाई, महिलाओं के प्रति बढ़ते शोषण और अत्याचार के खिलाफ महिला कांग्रेस लामबंद होकर विरोध करेगी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आज अल्पप्रवास के दौरान महिला  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल का कटनी आगमन हुआ, यहां उन्होंने महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों की संगठन एवं सदस्यता के विषय मे बैठक ली एवं बातचीत की। विभा पटेल का स्वागत कटनी शहर  महिला जिलाध्यक्ष रजनी वर्मा एवं ग्रामीण अध्यक्ष माधुरी जैन ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर किया, महिला प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश सचिव यशोदा पांडेय का भी आगमन हुआ उनका स्वागत अदिता वर्मा द्वारा किया गया, जिले की सभी महिला पदाधिकारियो ने प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल का आत्मीय स्वागत किया। बैठक के दौरान विभा पटेल  ने कहा कि जल्दी ही जिले एवं प्रदेश की नई महिला कार्यकारिणी घोषित की जाएगी, कांग्रेस के बेटी बचाओ पखवाड़े के अंतर्गत सभी जिलों में महिला कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा, महिलाओं को सदस्यता अभियान के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के साथ साथ संगठित होकर कार्य करने एवं आगामी कार्यक्रमो की रणनीति के विषय मे चर्चा हुई।   विभा पटेल ने कहा कि भाजपा शासन में बढ़ती महँगाई, महिलाओं के  प्रति बढ़ते शोष...

कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में जिले के अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों और संचालकों की बैठक संपन्न, स्कूल की वेबसाइट में पुस्तक प्रकाशकों के नाम सहित सूची अपलोड करने दिये निर्देश

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के सभी अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों और संचालकों को अपने स्कूल की वेबसाइट में स्कूल में लगने वाली पुस्तकों प्रकाशकों के नाम सहित सूची अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि पुस्तक विक्रेता दुकानदार भी दुकान में मूल्य सूची का बोर्ड अवश्य लगायें। यह बात आज यहां गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ,  जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ,  जिला परियोजना समन्वयक केके डेहेरिया ,  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटनी तनुश्री जैन ,  सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरी ,  सहायक जिला परियोजना समन्वयक अभय जैन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री यादव ने अशासकीय स्कूलों के संचालकों और प्राचार्यों को साधुराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में  7   अप्रैल से  12   अप्रैल तक आयोजित होने वाले पुस्तक ,  स्टेशनरी और गणवेश मेला के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुये सभी से सह...

अवमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले तीन प्रतिष्ठानों पर लगा 45 हजार रुपये का जुर्माना

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   न्याय निर्णायक अधिकारी और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने अवमानक खाद्य पदार्थ विक्रय के लिए दोषी पाये गये तीन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कुल मिलाकर  45   हजार रुपए का अर्थदंड लगाने का आदेश पारित किया है। जारी आदेश के मुताबिक खाद्य पदार्थ खोवा का संग्रहण एवं विक्रय होना पाये जाने पर ओम स्वीट्स एंड डेयरी चंडी माता चौराहा उमरियापान के विक्रेता न्यू कटरा बाजार निवासी राजेंद्र लखेरा की दुकान से  25   अगस्त  2023   को खोवा और देसी बर्फी के नमूने लेकर भोपाल स्थित राज्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया था जिसमें इन नमूनों को अवमानक पाया गया। जिसके लिये अपर जिला दंडाधिकारी ने उमरियापान स्थित मेसर्स ओम स्वीट्स एवं डेयरी के दुकान संचालक के विरूद्ध  15   हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। इसी प्रकार अवमानक खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध (गाय ,  भैंस एवं बकरी के दूध का) का विक्रय होना पाये जाने पर ग्राम कचगवां निवासी हरकेश गड़ारी पिता फूलचन्द गड़ारी से 3   मार्च  2023   को दूध के नमूने लिये गये ,  पंचनामा बनाया गया और...