कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने द्वारा अपने चेम्बर में चोरी सहित कई संगीन मामलों के आरोपी के परिजनों के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो में वायरल होने के बाद इस मामले की गूंज राजधानी भोपाल तक पहुंच गई है। इस मामले को लेकर आज कांग्रेस के दिग्गज नेता कटनी पहुंच रहे हैं और पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में कल शाम इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो वायरल होते ही कटनी सहित पूरे प्रदेश में हडकम्प मच गया। यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर का बताया जा रहा है। प्रबल सृष्टि इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में जीआरपी टीआई और स्टाफ एक महिला एवं उसके नाती के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। मामला सामने आते ही रेल पुलिस मुख्यालय जबलपुर में हड़कम्प मच गया। इस मामले को संज्ञान लेते हुए रेल पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद ने जीआरपी टीआई अरूणा वाहन को पृथक करते हुए रेल डीएसपी को जांच सौंपी है। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि थाने में लगे सीसीटीव्ही की फुटेज वायरल कैसे हो गई।
मामला सामने आते ही टीआई को हटाया, थाने से वीडियो वायरल होने की भी होगी जांच, रेल डीएसपी को सौंपी मामले की जांच।
जीआरपी थाने में नाबालिग और उसकी दादी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में जी आरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने महिला के साथ मारपीट करते हुए दिख रही है। मामला सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो पोस्ट किया। इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक आज कटनी पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलेंगे। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने लिखा कि दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है।
डीआईजी मोनिका शुक्ला करेंगी मामले की जांच
इस मामले की जांच पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा डीआईजी जबलपुर रेंज मोनिका शुक्ला को सौंपी गई है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उस आधार पर उन पर कार्यवाही होगी।
रेल एसपी ने कहा: आरोपी दीपक वंशकार निगरानी शुदा बदमाश
मामला सामने आने पर जबलपुर रेल एसपी शिमाला प्रसाद ने जांच के निर्देश दिए हैं। रेल पुलिस के शासकीय एकाउंट में कहा गया कि ट्विटर पर यह दर्शित छायाचित्र अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है। छायाचित्र में दर्शित व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन है। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी सहित अन्य थानों में 19 अपराध दर्ज हैं। उक्त युवक वर्ष 2017 से निगरानी शुदा बदमाश है। चोरी के अपराध में फरार होने पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अप्रैल 2024 में जिला बदा करने के आदेश दिए गए। ट्विटर के तथ्य के आधार पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कटनी रेल पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा वीडियो
बताया जाता है कि यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जब जीआरपी को चोरी सहित कई संगीन मामलों के अपराधी दीपक वंशकार की सरगर्मी से तलाश थी। दीपक की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस के साथ ही कोतवाली, रंगनाथ नगर और माधवनगर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद आरोपी के परिजनों को जीआरपी थाने कड़ाई से पूछताछ की गई, लेकिन परिजन लगातार गुमराह करते रहे। दीपक वंशकार लगातार फरार था। हालांकि बाद में उसकी गिरफ्तारी हुई। इसी दौरान पूछताछ के दौरान परिजनों से मारपीट की गई। यह उसी समय का वीडियो है।
सोशल मीडिया पर जारी हुए मारपीट के वीडियो को लेकर जीआरपी थाना कटनी द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमे बताया गया है कि जीआरपी थाने में चोरी के मामले में धारा 379 के फरार आरोपी दीपक वंशकार पिता स्व. चंदन वंशकार निवासी झर्रा टिकुरिया फारेस्टर वार्ड जीआरपी थाने का निगरानी बदमाश है, जिसके विरुद्ध 12 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा तीन इस्तगासा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं। इसके अलावा रंगनाथनगर थाने 2 अपराध, माधवनगर थाने में 1 अपराध, कोतवाली में 3 अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपी दीपक वंशकार वर्ष 2016 से चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार था, जिसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। दीपक वंशकार गैंग का लीडर था। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से उसके विरुद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 4, 5, 6 के तहत जिला बदर की भी कार्यवाही की गई थी। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपए का ईनाम भी रखा गया था। आरोपी दीपक वंशकार को गिरफ्तार किया गया, जिससे 1 लाख 98 हजार रुपए का सामान जप्त किया गया था। आरोपी के कथन पर पंकज सोनी निवासी आजाद चौक के कब्जे से चोरी गए मसरूका को जब्त किया गया, जिसकी कीमत 87 हजार 910 रुपए थी। कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत मामले में चालान तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं।
आरोपी दीपक वंशकार के परिजन भी हैं अपराधी
प्रेस नोट में बताया गया है कि रंगनाथनगर थाने में आरोपी दीपक वंशकार के बेटे दीपराज वंशकार के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मारपीट का एक मामला दर्ज है। इसी तरह आरोपी दीपक वंशकार की मां कुसुम वंशकार के खिलाफ जीआरपी थाने में धारा 151 के तहत मामला दर्ज है। इसी तरह दीपक वंशकार की मां कुसुम वंशकार पत्नी चंदन वंशकार के खिलाफ उत्तरप्रदेश में अवैध शराब की तस्करी को लेकर अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि दीपक वंशकार द्वारा चुराया गया माल उसके मां-बेटे बेचा करते थे। इस मामले में चोरी के माल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
Comments
Post a Comment