कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिला जेल कटनी में भाई बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन उत्सवी माहौल में मनाया जा रहा है। बंदियों की कलाई में राखी बांधने बहनें प्रातः 8 बजे से ही पहुंच गईं थीं। पर्व मनाने का सिलसिला अभी जारी है।
जिला जेल में आज रक्षा बंधन का त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है । जिसमें अब तक 202 बंदियों की कलाई में 750 से अधिक बहनें जेल में उपस्थित हुई साथ ही 6 महिला बंदियों से राखी बंधवाने उनके भाई भी आए।


Comments
Post a Comment