कटनी (प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक मे राजमार्गाे व मुख्य सड़कों में घूमने वाले पशुओं के पशुपालकों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया , डी.एस.पी आजक प्रभात शुक्ला , उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर.के.सिंह , नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित श्री दयोदय पशु सेवा केन्द्र केलवारा , मॉ शारदा गौशाला एवं पर्यावरण समिति जमुआनी कला विजयराघवगढ़ और श्री नंद गौशाला समिति ताली रोहनिया कुठिया महगवां बरही के संचालकगण व एसडीओ वन सुरेश बरोले और समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक मे राजमार्गाे और सड़कों पर बारिश के मौसम मे गौ-वंश के बैठे और खड़े रहने से दुर्घटना की लगातार संभावना पर चिंता व्यक्त करते हुए समिति के सदस्यों ने हाल ही में 23 अगस्त 2024 को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री यादव द्वारा जारी किये गये प्रतिबंध...