Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

राजमार्गाे व मुख्य सड़कों में घूमने वाले पशुओं के पशुपालकों के विरूद्ध एफ.आई.आर कराने का हुआ निर्णय

कटनी (प्रबल सृष्टि  ) - कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक मे राजमार्गाे व मुख्य सड़कों में घूमने वाले पशुओं के पशुपालकों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।       बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया ,  डी.एस.पी आजक प्रभात शुक्ला ,  उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर.के.सिंह ,  नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित श्री दयोदय पशु सेवा केन्द्र केलवारा ,  मॉ शारदा गौशाला एवं पर्यावरण समिति जमुआनी कला विजयराघवगढ़ और श्री नंद गौशाला समिति ताली रोहनिया कुठिया महगवां बरही के संचालकगण व एसडीओ वन सुरेश बरोले और समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।       बैठक मे राजमार्गाे और सड़कों पर बारिश के मौसम मे गौ-वंश के बैठे और खड़े रहने से दुर्घटना की लगातार संभावना पर चिंता व्यक्त करते हुए समिति के सदस्यों ने हाल ही में  23   अगस्त   2024   को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री यादव द्वारा जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत कार्यवाही करने पर सदस्यों ने बैठक में सहमति दी। सदस्यों ने कहा कि पशुओं के सड़क दु

खाद्य सुरक्षा की टीम ने इमलिया स्थित शोभा गृह उद्योग का किया औचक निरीक्षण, पेड़ा एवं लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए गए

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  आगामी पर्वाे एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले मे चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत गुरूवार   29   अगस्त को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा माधव नगर इमलिया स्थित शोभा गृह उद्योग का औचक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बाताया कि टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में गंदगीयुक्त वातावरण में  पेड़े ,  बर्फी ,  चिक्की ,  गुलाब जामुन आदि  का निर्माण ,  संग्रह एवं विक्रय करना पाया गया। जांच के दौरान फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस नही पाया गया एवं लाइसेंस की शर्ताे का उल्लंघन कर व्यवसाय का संचालन करते पाये जाने पर खाद्य कारोबारकर्ता को अधिनियम के तहत नोटिस भेजने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई। फैक्ट्री का संचालन मे नियमो का पालन नही किए जाने पर वैधानिक कारवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर पेड़ा एवम लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।

जीआरपी वायरल वीडियो के मामले में जानकारी देती हुईं जबलपुर रेल एसपी शिमाला प्रसाद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जीआरपी का वायरल वीडियो मामला सामने आने के बाद जबलपुर रेल एसपी शिमाला प्रसाद जांच के लिए कटनी पहुंची हैं। आज उन्होंने इस संबंध में मीडिया से बात कर जानकारी दी।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय-सीमा में अटेंड न करनें वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही, गृह विभाग के 4 अधिकारियों पर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग को दृष्टिगत रखते हुए सीएम हेल्पलाइन की प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में अटेंड नहीं करने तथा पोर्टल पर निराकरण दर्ज नहीं करनें वाले विभिन्न विभागों के  9   लेबल अधिकारियों पर कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत करानें के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए है।       कलेक्टर श्री यादव ने जिन लेबल अधिकारियों पर कार्यवाही करनें के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए है उनमें उर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता खलवारा बाजार कैमोर खुर्शीद अंसारी ,  कनिष्ठ अभियंता आर.ई.एस  2   अतुल वर्मा ,  कनिष्ठ अभियंता बचौया सुनील कुमार सेन और कनिष्ठ अभियंता तेवरी सुमित सिंह शामिल है। इसके अतिरिक्त नर्मदा घाटी विकास के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव ,  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विकासखंड अधिकारी डॉ विनोद कुमार ,  वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी ब्रजदास मीणा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के बीईओ ढीमरखेड़ा श्रीमती संयुक्ता उइके का नाम शामिल है। गृह विभाग के  4   अधिकारियों पर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित       कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने

जीआरपी पिटाई कांड का वीडियो वायरल होते ही कटनी सहित पूरे प्रदेश में हडकम्प मच गया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने द्वारा अपने चेम्बर में चोरी सहित कई संगीन मामलों के आरोपी के परिजनों के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो में वायरल होने के बाद इस मामले की गूंज राजधानी भोपाल तक पहुंच गई है। इस मामले को लेकर आज कांग्रेस के दिग्गज नेता कटनी पहुंच रहे हैं और पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में कल शाम इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो वायरल होते ही कटनी सहित पूरे प्रदेश में हडकम्प मच गया। यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर का बताया जा रहा है। प्रबल सृष्टि इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में जीआरपी टीआई और स्टाफ एक महिला एवं उसके नाती के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। मामला सामने आते ही रेल पुलिस मुख्यालय जबलपुर में हड़कम्प मच गया। इस मामले को संज्ञान लेते हुए रेल पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद ने जीआरपी टीआई अरूणा वाहन को पृथक करते हुए रेल डीएसपी को जांच सौंपी है। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि थाने में लगे सीसीटीव्ही की फुटेज वायरल कैसे हो गई। मामला सामने आते ही टीआई को हटाया, थाने से

गोल बाजार अस्थाई दुकानों पर बिना सूचना दिए की गई कार्यवाही पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानों को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) गोलबाजार के 30 साल से अस्थाई फुटकर दुकानदारों पर नगर निगम के अमले ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया जिसको लेकर छोटे दुकानदार नगर निगम कार्यालय पहुंच कर महापौर प्रीति संजीव सूरी से अपनी समस्याएं बतायी कि उनके इन छोटे व्यापार से ही परिवार का पालन पोषण किया जाता है एवं आय के अन्य कोई साधन न होने से परिवार का पालन पोषण कर पाना अत्यधिक मुश्किल हो जाएगा। जिसको संज्ञान में लेते हुए महापौर सूरी ने निगम द्वारा की गई उक्त कार्यवाही की जानकारी न देने पर निगम के अधिकारियों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी एवं दुकानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।महापौर सूरी ने पहुँचे हुए सभी दुकानदारों को कहा कि मेरे द्वारा किसी भी गरीब भाई बहनों का अहित नहीं किया जाएगा,परिवार पालन पोषण हेतु दुकानें पुनः व्यवस्थित करें साथ ही विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से यातायात बाधित किए बिना दुकानों का  संचालन किया जाए।

श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीसा व्रत महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ, माधवनगर पुलिस को मिला सम्मान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीसा व्रत महोत्सव का समापन आज धूमधाम से हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया। शोभायात्रा और सुरक्षा व्यवस्था महोत्सव के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर कटाई घाट पर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माधवनगर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी। सभी नागरिकों के सहयोग से महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।   पुलिस को सम्मान महोत्सव के समापन समारोह में झम्मटमल ठारवानी और जोधाराम ने पुलिस की सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की। झूलेलाल मंडली ने वर्ष 2023 और 2024 में चोरियों का पर्दाफाश करने और सोने-चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया।

माधवनगर पुलिस ने हास्पिटल लाईन, बंगला लाईन में युवक से बरामद किया लोडेड देसी पिस्टल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक आरोपी के कब्जे से लोडेड देशी पिस्टल बरामद की गई है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। माधवनगर पुलिस रात्रि गश्त करते हुए हास्पिटल लाईन, बंगला लाईन पहुंचीं ही थी कि संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति अकेला घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को सन्देह होने पर उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली जो कि कमर में 32 बोर का पिस्टल एक राऊंड लोडेड मिला । संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस ने नाम पता पूंछा तो आरोपी ने अपना नाम राजू डुमार पिता घनश्याम डुमार उम्र 21 वर्ष, निवासी कुम्हार मोहल्ला, थाना माधवनगर बताया आरोपी को 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और चेकिंग के दौरान मिली आरोपी की कमर से एक देशी लोडेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही के बाद आज न्यायालय कटनी में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस सफलता में

माधवनगर समदड़िया कॉलोनी में हुई चार चोरियों का खुलासा करने में पुलिस को मिली सफलता, एक महिला समेत छह आरोपी गिरफ्तार, दस लाख का सामान बरामद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने वर्ष 2023 और 2024 में समदड़िया कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए लाखों का चोरी किया हुआ सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा ने मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रंगनाथ नगर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव, एन. के. जे थाना प्रभारी नीरज दुबे, चौकी प्रभारी बिलहरी गोपाल विश्वकर्मा सहित पुलिस स्टाफ ने यह सफलता प्राप्त की। घटना का विवरण फरियादी गण रमेश गुप्ता, अरूण जसवानी, वन्दित सिघई और सुनील आहुजा के घरों में वर्ष 2023 और 2024 के बीच समदड़िया कॉलोनी में चार अलग-अलग घटनाओं में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लाखों का सामान अज्ञात चोरो ने सूने घरो का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया था।  पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उक्त मामलों में गिरफ्तार किया जिनके नाम निम्नलिखित है। 1. राजा उर्फ मोहन साहू, पिता स्व. गोपाल साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी तिलक कॉलेज शनि मंदिर रोड, थाना एन के जे, 2. आदि उर

अचानक रोकी गयी खेल प्रतियोगिताएं, छात्रों में निराशा, युवा कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

कटनी ( प्रबल सृष्टि )   स्कूली छात्र छात्राओं की संभाग स्तर पर आयोजित होंने वाली खेल प्रतियोगिताओ को एन वक्त पर अचानक रोके जाने से प्रतिभागी छात्र छात्राओं में गहरी निराशा है वहीं युवा कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की है। जारी विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा ने कहा है महीनों की कड़ी मेहनत और जिलास्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जब सभी खिलाड़ी संभाग मुख्यालय पंहुच चुके थे तब अचानक प्रतियोगिता को निरस्त किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और छात्रों के हितों से खिलवाड़ है। 21 अगस्त से होने वाली जूडो हाकी, स्वीमिंग, आर्चरी, बेडमिंटन जैसी सम्भागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सैकड़ो छात्र पंहुच चुके थे लेकिन 20 अगस्त की शाम को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने प्रतियोगिता के स्थगित किए जाने का आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद सभी प्रतिभागी घरों के लिए वापस लौटने मजबूर हुए। जिससे एक बार फिर प्रदेश की छात्र और खिलाड़ी विरोधी नीति उजागर हो रही है।प्रतियोगिता को जल्दी से जल्दी फिर से आयोजित किया जाना चाहिए।

ट्रेनों का अल्प समय का स्टॉपेज मुख्य रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए, व्यापारियों ने एक सुर में इस मांग को उचित ठहराया, मांग पूरी ना होने की दशा में आंदोलन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) स्थानीय व्यापारियों की एक अति आवश्यक बैठक ईश्वर कृपा काम्प्लेक्स में क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक में अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर सभी व्यापारियों ने अपने  अपने विचार रखें और निष्कर्ष भी निकले। इसके पश्चात मुख्य प्रस्ताव क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा रखा गया और सभी को अवगत कराया गया की कुछ ट्रेन ऐसी हैं जो कि कटनी जंक्शन में रेलवे स्टेशन से होते हुए तो गुजरती हैं लेकिन यहां पर रुकती नहीं है और अन्य कटनी के मुड़वारा-साउथ जैसे अन्य दूर स्टेशनों पर काफी देर समय तक रूकती हैं। जिस पर हम सबको विचार कर सामूहिक रूप से मांग करना चाहिए कि उन ट्रेनों का अल्प समय का स्टॉपेज भी मुख्य रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए भले ही वह थोड़े समय के लिए हो लेकिन होना चाहिए जिस पर सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस मांग को जायज-उचित ठहराया और ध्वनि मत से इस मांग को आगे बढ़ाने की मांग की और सभी व्यापारियों द्वारा यह व्यक्त किया गया कि ऐसी मांग जनहित

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी, जागरूक जनों व संस्थाओं को आगे आने की जरूरत

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर पत्रिका समाचार पत्र ने ब्लड बैंक में ब्लड नहीं: 450 की क्षमता; सिर्फ बारह यूनिट बाकी, खून के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग, शीर्षक से खबर छापी है जो बताती है समस्या मुंह बाएं खड़ी है साथ ही ब्लड यूनिट की वर्तमान स्थिति भी बताई गई है। यह एक ऐसी जरूरत है जो बिना रक्तदान किए पूरी नही हो सकती इसलिए फौरन व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत के साथ ऐसे जागरूक जनों व संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है जिनकी सख्त जरूरत है। समाचार के अनुसार जिले में रक्तदान के प्रति लोगों में बढ़ रही जागरूकता के बाद भी जिला अस्पताल के रक्तबैंक में खून की कमी है। कई बार जरूरतमंद मरीजों के लिए भी रक्त का प्रबंध मुश्किल हो रहा है। ब्लड बैंक की क्षमता 450 यूनिट की है, लेकिन इस समय ब्लड बैंक में सिर्फ 12 यूनिट ही खून बचा है। आलम यह है चार ब्लड ग्रुप ऐसे है जिसका ब्लड का स्टॉक खत्म हो गया है, जबकि यहां पर रोजाना चार से पांच यूनिट रक्त की खपत है। ऐसे में यहां पर आने वाले जरूरतमंद मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में प्रसूताओं के लिए

सिटी माल बरही रोड स्थित रिलाइंस रिटेल लिमिटेड स्टोर में अग्रवाल 420 कंपनी की खराब मिठाई बेचने की शिकायत पर स्टोर एवं दुकान की जांच की

कटनी (प्रबलसृष्टि )  मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने रिलाइंस रिटेल लिमिटेड  स्टोर का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों का  नमूना जांच के लिए लिया गया। खाद्य सुरक्षा टीम ने एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा के  निर्देशन मे मंगलवार को सिटी माल बरही रोड  कटनी स्थित रिलाइंस रिटेल लिमिटेड स्टोर में  अग्रवाल 420 कंपनी की खराब मिठाई विक्रय करने की  शिकायत प्राप्त होने पर स्टोर एवं दुकान की  जांच की।मौके पर बेसन लड्डू, एवं हॉर्लिक्स लड्डू का  विक्रय करना पाया गया। उक्त दोनों खाद्य पदार्थ के सैंपल सील बंद कर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है।साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा दी गई मिठाईयां जिसमे  मोती चूर लड्डू, हॉर्लिक्स बर्फी,हलवा बर्फी के नमूने भी जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है  इन मिठाइयों का निर्माता कंपनी का बिल मौके पर लिया गया है। संबंधित सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को  नियमानुसार नोटिस जारी किया जा रहा है।नोटिस का जवाब, एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर  अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।कलेक्टर श्री यादव के निर्देशानुसार कार्यवाही  निरंतर जार

रक्षाबंधन पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ऑटो चालक भाइयों के साथ-साथ कुली भाइयों के पास भी राखी बांधने पहुंची

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शहर के सभी ऑटो चालकों को अपना भाई मानने वाली नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उन्हें राखी बांधने और शुभकामनाएं देने उनके बीच पहुंची। हर वर्ष की तरह इस बार भी महापौर ने ऑटो चालक भाइयों को राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। इस बार महापौर प्रीति संजीव सूरी ऑटो चालक भाइयों के साथ-साथ कटनी रेलवे स्टेशन में  बोझ उठाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले कुली भाइयों के पास भी पहुंची और उन्होंने कुली भाइयों को भी राखी बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दी। शहर के विकास को लेकर लगातार सार्थक प्रयास करने वाली महापौर प्रीति संजीव सूरी के प्रयासों की सराहना करते हुए आज इस अवसर पर नगर के एक समाजसेवी ने उन्हें उनके वजन के बराबर लड्डुओं से तौला।  हम अपनी महापौर बहन के साथ हर बार की तरह इस बार भी महापौर प्रीति संजीव सूरी शहर के सभी ऑटो को चालकों को जब राखी बांधने उनके बीच पहुंची तो महापौर के प्रति सम्मान एवं विश्वास जाहिर करते हुए ऑटो चालकों ने कहा कि हम अपनी बहन महापौर के साथ हमेशा ही रहेंगे। शहर में जगह-जगह भ्रमण क

जिला जेल में बंदियों की बहनों ने कलाई में राखी बांध कर लिया अपराध नहीं करने का संकल्प

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिला जेल कटनी में भाई बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन  उत्सवी माहौल में मनाया जा रहा है। बंदियों की कलाई में राखी बांधने बहनें प्रातः 8 बजे से ही पहुंच गईं थीं। पर्व मनाने का सिलसिला अभी जारी है। जिला जेल में आज रक्षा बंधन का त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है । जिसमें अब तक 202 बंदियों की कलाई में 750 से अधिक बहनें जेल में उपस्थित हुई साथ ही 6 महिला बंदियों से राखी बंधवाने उनके भाई भी आए।

गौवंशियों को दुर्घटना से सुरक्षित बचाने ब्रिज बिहारी सरकार की प्रेरणा से महापौर की अनुकरणीय पहल, आज 17 अगस्त को रात 7 बजे से 12 बजे तक नगरीय क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे में एक हजार गौवंशियों को रेडियम बैंडस स्टीकर लगाये जाएंगे

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बारिश के मौसम में कीचड से सूखी जगह को तलाशते गौवंशी सडक पर एवं नेशनल हाईवे में विचरण करते है जिससे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर जख्मी हो जाते है अधिकतर रात्रि में मवेशी दुर्घटना का शिकार हो रहे है।मवेशियों को दुर्घटना से सुरक्षित बचाने नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने ब्रज बिहारी सरकार की प्रेरणा से पशुसेवा की अनुकरणीय पहल की है। महापौर के नेतृत्व में शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बजाज पप्पू भैया एवं उनकी टीम द्बारा आज 17 अगस्त को रात 7 बजे से 12 बजे तक नगरीय क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे में एक हजार गौवंशियों के रेडियम बैंडस स्टीकर लगाये जायेगे तत्पश्चात दूसरे चरण में दो हजार रेडियम बैंड लगाए जाएंगे। जिससे तेज रफ्तार वाहनों की रोशनी से चमकते रेडियम में चालक सतर्कता से मवेशियों को दुर्घटना से बचा सकता है।पशु सेवा के इस सराहनीय कार्य में मीडिया के सभी सम्मानित जन नगर के समस्त युवा एवं जागरूक लोग भी इस कार्य में सहभागिता निभा सकते है।

विधायक व महापौर की मौजूदगी में कलेक्टर श्री यादव ने की अमृत प्रोजेक्ट की समीक्षा, अमृत-1 प्रोजेक्ट की मंथर गति पर जताई नाराजगी

कटनी (प्रबल सृष्टि  ) -  विधायक मुड़वारा  संदीप जायसवाल  ,  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की मौजूदगी में शुक्रवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे नगर निगम मे संचालित अमृत- 2   योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने यहां अमृत - 1   के तहत हुए कार्याे की मात्र  45   फीसदी भौतिक प्रगति होने पर गहन नाराजगी जाहिर की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।       बैठक मे नगर निगम द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अमृत- 2   को प्रदर्शित किया गया। जिसमें बताया गया कि अमृत- 2   योजनांतर्गत स्टेट वाटर एक्शन प्लान में स्वीकृत राशि  35   करोड के विरूद्ध कार्य की आवश्यकतानुसार  37.77   करोड़ रूपये की डी.पी.आर कंसलटेंट एल.एन मालवीय इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि अमृत- 1   योजनान्तर्गत शामिल किये गए स्थानों क अलावा शहर के शेष  क्षेत्रों को सीवरेज नेटवर्क से जोडनें हेतु  73.47   करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट की आवश्यकता है। इसके तहत  11   एम.एल.डी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट , 

दिवंगत प्रधान आरक्षक 197 स्वर्गीय श्री मनोज कुमार यादव को पुलिस लाइन मे अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) 18 बटालियन शिवपुरी हाल कैंप रक्षित केंद्र कटनी के दिवंगत प्रधान आरक्षक 197 स्वर्गीय श्री मनोज कुमार यादव को पुलिस लाइन कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अर्पित की गयी श्रद्धांजलि। दिवंगत  प्रधान आरक्षक 197 स्वर्गीय श्री मनोज कुमार यादव अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील एवं समर्पित थे। जिनका असामयिक निधन हम सबके लिए अपूर्णिय क्षति है। पुलिस बल दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वो इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को शांति दे। दिवंगत कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 197 मनोज कुमार यादव जी, 18वीं विसबल शिवपुरी में पदस्थ होकर जिला कटनी को आवंटित "एफ" कंपनी में रक्षित केंद्र कटनी में कार्यरत रहे हैं। दिवंगत यादव जी की जन्मतिथि 02.01.1972 है, इनका गृह ग्राम बघरा तहसील शाहपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) है। ये विसबल में आरक्षक के पद पर दिनांक 7.1 1995 को भर्ती ह

जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मुख्य समारोह में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) देश की स्वतंत्रता का पर्व 15 अगस्त जिले भर में हर्षोल्लास, धूमधाम और उत्साह से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित किया गया। जहां भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया। सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किए गए और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि श्री उदय प्रताप सिंह ने तिरंगे के तीन रंगों के गगन में मुक्त किए। समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा आकर्षक और शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया।परेड कमांडर सूबेदार रविन्द्र सिंह और टू आई सी सूबेदार उमेश दुबे के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस ब

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी का सम्पूर्ण संबोधन

भारत माता की जय। भारत माता की जय। भारत माता की जय। मेरे प्‍यारे देशवासियों ,   मेरे परिवारजन! आज वो शुभ घड़ी है ,  जब हम देश के लिए मर-मिटने वाले ,  देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले ,  आजीवन संघर्ष करने वाले ,  फांसी के तख्‍ते पर चढ़ करके भारत माँ की जय के नारे लगाने वाले अनगिनत आजादी के दीवानों को नमन करने का यह पर्व है। उनका पुण्‍य स्‍मरण करने का पर्व है। आजादी के दीवानों ने आज हमें आजादी के इस पर्व में स्‍वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्‍य दिया है। यह देश उनका ऋणी है। ऐसे हर महापुरूष के प्रति हम अपना श्रद्धाभाव व्‍यक्‍त करते हैं। मेरे प्‍यारे देशवासियों आज जो महानुभाव राष्‍ट्र रक्षा के लिए और राष्‍ट्र निर्माण के लिए पूरी लगन से ,  पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं ,  देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं। चाहे वो हमारा किसान हो ,  हमारा जवान हो ,  हमारे नौजवानों का हौसला हो ,  हमारी माता-बहनों का योगदान हों ,  दलित हो ,  पीड़ित हो ,  शोषित हो ,  वंचित हो अब हम लोगों के बीच भी स्‍वतंत्रता के प्रति उसकी निष्‍ठा ,  लोकतंत्र के प्रति उसकी श्र