कटनी जिले के लिए जो बेहतर किया जा सकता है वह करेंगे, शिक्षा और स्वास्थ्य को नवागत कलेक्टर श्री यादव ने अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार पत्रकारों के साथ उन्होंने आज सोमवार को मुलाकात की, इस अनौपचारिक मुलाकात में कलेक्टर काफी सुलझे हुए व्यक्ति लगे। उन्होंने 25 जुलाई को पदभार ग्रहण किया है इससे पहले 23 जुलाई से जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बाढ़ आई हुई थी जिसका सामना उन्हें पहले दिन से ही करना पड़ा जो आज भी राहत कार्यों के जरिए हो रहा है। इस दौरान उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया बचाव कार्य में तेजी लाई तथा आने वाली समस्याओं को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देकर हर संभव राहत के प्रयास करने शुरू कर दिए थे। चाहे वह राशन वितरण की व्यवस्था हो मेडिकल की व्यवस्था हो रिलीफ कैंप की व्यवस्था हो उन्होंने इस पर जोर दिया।
आज उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को अब जबलपुर भेज दिया गया है और भविष्य के लिए अलर्ट रहने को कहा है। कटनी जिले को लेकर उन्होंने कहा कि जिले की प्राथमिकताओं को समझने के बाद क्या किया जा सकता है वह करेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य को उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया है। कलेक्टर महोदय का पूर्व का अनुभव बहुत अच्छा है हाल के दिनों में वह मंदसौर जिले के कलेक्टर रहे हैं और अन्य जिलों में भी रहें हैं। उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही बाढ़ की स्थिति से कटनी जिला पूर्ण तरीके से निपट जाएगा उनकी कार्य कुशलता और कार्य शैली से जिले का आम जनमानस और भी परिचित हो जाएगा की कलेक्टर जिले के लिए क्या कुछ बेहतर कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment