Skip to main content

हमसे कहा जा रहा है याद हरि की पल पल कर ले .. हरि सत्य निराकार परमात्मा को कहा गया है .. चारों तरफ यही परमसत्ता है इसके अहसास से जीवन में सुख आता है .. सुमिरन बूंद से सागर बनने की प्रक्रिया है आत्मा से परमात्मा बनने की प्रक्रिया है .. संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में सतना ब्रांच के संयोजक डॉ जगदीश सेवानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) हर इंसान सुख और मन की शांति चाहता है कि आनंद पूर्वक इस जीवन को जिया जायें। इंसान चाहता है कि मेरे जीवन में मुझे कोई दुख न हो, कोई कष्ट न हो, कोई तकलीफ न हो, कोई समस्या न हो, कोई तनाव न हो, कोई चिंता न हो। इंसान की चाहत में ये बात भी शुमार है कि मेरा कोई काम न रुके, हर काम सहज हो जाए। क्या ऐसा संभव है ?  अवतार वाणी के माथ्यम से सारे संसार के लोगों को समझा रहें हैं कि ये सारी बातें संभव हैं। हमसे कहा जा रहा है याद हरि की पल पल कर ले। हरि सत्य निराकार परमात्मा को कहा गया है। मेरे चारों तरफ यही परमसत्ता है इसके अहसास से जीवन में सुख आता है, मन शांत हो जाता है जीवन सरल हो जाता है सहज हो जाता है, यह जीवन आनंद पूर्वक बीतता है जब यह प्रभु याद रहता है जब यह हमारे चित्त में रहता है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में अवतार वाणी के शब्द पर   सतना ब्रांच के संयोजक डॉ जगदीश सेवानी जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए।


उन्होंने कहा कोई समस्या नहीं रहती है कोई दुख कोई तकलीफ कोई टेंशन कोई चिंता नहीं अगर ये प्रभु याद है हमारे ध्यान में है कि तू ही तो करने वाला है इसलिए सोच-सोच कर चिंता कर के इस कीमती समय को क्यों गंवाना है। प्रभु को स्वांस स्वांस याद करें याद हरि दी पल-पल कर लें। ना जाने कितने जन्मों के बाद यह शरीर मिला है, कभी घोड़ा बने कभी छिपकिली बने, कभी शेर, कभी भालू, कभी पेड़ बनकर एक स्थान पर खड़े हो गए। आत्मा हर जन्म के अपने संस्कार ले करके आई है। इन संस्कारों की परतें मन पर आत्मा पर चढ़ी हुई है, जब स्वांस स्वांस इस प्रभु को जीवात्मा याद करती है कि तू ही निरंकार मैं तेरी शरण हां मेनू बक्श लो तो जीवन सहज हो जाता है। इस निरंकार को उठते बैठते, चलते, गाते, सोते, जागते, हर पल याद रखना है।

उन्होंने साध संगत से कहा प्रभु की याद तेरे लिए उपयोगी साबित होगी तेरे पार उतारे का कारण बनेगी इससे ये लोक भी सुखी होगा परलोक भी सुहेला होगा। हर पल जो सुमिरन करता है ऐसे जन को जग में मिलता जीवन दान है। हुजूर अवतार वाणी में फरमाते हैं सुमिरन वो औषधि है इसको नेतनेत जो अपनाएगा सभी रोगों की आधि व्याधी सब रोगों से मुक्ती पाएगा। इस तन के रोग, इस मन के रोग, इस लोक के रोग सब परे हो जाते हैं। प्राणों में फिर होने लगता भक्ति का संचार है भक्ति आ जाती है जीवन में बहार आती है। भक्त कबीर जी ने लिखा अब तो जाए चड़े सिंघासन मिलिबो सारंग पानी राम कबीरा एक भयो को न सके पहचानी। सुमिरन के बिना एक स्वांस नहीं गंवाना है।

उन्होंने आगे कहा कि सुमिरन किसे कहते है ? सुमिरन साधतंगत सतगुरु की शरण में जाकर के पार ब्रह्म परमात्मा को जानकर पहचानकर इसका साक्षात्कार करके इसका दीदार करके इसका दर्शन करके फिर इसको हृदय में बसाकर हर चीज को इस प्रभु से जोड़ देना सुमिरन कहलाता है। जैसे हमारे सामने भोजन की थाली आयी है तो प्रभु याद आ गया कि प्रभु आपकी कृपा से मुझे भोजन नसीब हो रहा है। हमने कौर उठा करके मुंह में डाला और प्रभु याद आ गया कि मेरे मालिक आपकी कृपा से यह भोजन का कौर उठा करके अपने मुंह में रख पा रहा हूँ। ना जाने दुनिया में ऐसे कितने लोग हैं जिनके हाथ नहीं है। 

सुमिरन माने याद करना, यह आपका सुमिरन हो रहा है। जैसे मछली होती है उसके चारों तरफ पानी होता है ऐसे ही ये निरंकार प्रभू मेरे चारों तरफ है। सुमिरन से जीवन में निखार आ जाता है, मन की मलिनताएं दूर हो जाती है, जीवन सुंदर हो जाता है। जब भी कभी तुम्हे रास्ता न मिले और तुम चारों तरफ से मुसीबतों से फंस जाओ उस समय इस निरंकार का सुमिरन करोगे तो ये निरंकार प्रभु तुम्हारी रक्षा करेगा। सिर्फ पानी पानी कहने से शरीर की मैल नहीं उतरेगी पानी को शरीर पर डालना जरूरी है ऐसे ही मन की मलीनता को दूर करने के लिए, मन में इस प्रभू का होना जरूरी है। ज्ञान समझ न आए तो फिर लेना चाहिए कि प्रभु कृपा करो आप मेरे समझ में आ जाओ, आप मेरे जीवन में प्रवेश करो । मन का योग और तत्व ज्ञान का बोध अगर दोनों बातें हो रही है तो कृपा हो जाती है। बाबा अवतार सिंह जी महाराज कहते हैं कि निरंकार को चेते रखे हरदम चेहरे नूर रहे। प्रभु को भूल जाना ही दूख है, दुख में सुमिरन सब करें सुख में करें न कोई, जो सुख में सिमरन करें, तो दुख काहे को होई। सुमिरन बूंद से सागर बनने की प्रक्रिया है आत्मा से परमात्मा बनने की प्रक्रिया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध संगत की उपस्थिति रही।


 

Comments

Popular posts from this blog

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

कटनी जिले की चारों सिंधी सेंट्रल पंचायतों की संयुक्त महापंचायत के महत्वपूर्ण निर्णय 1 जनवरी 2026 से होंगे लागू, माधवनगर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तीर्थानी ने सम्पूर्ण समाज जनों से सहयोग प्रदान करने अपील की, देखें वीडियो

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) समाज में अनुशासन, मर्यादा और परंपराओं को बनाए रखने हेतु जिले की चारों सिंधी सेंट्रल पंचायतों की संयुक्त महापंचायत ने विगत 30 नवंबर को एक बैठक कुन्दनदास स्कूल शांतिनगर में आयोजित कर महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए थे, जिसे समाज हित में 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। इसे लेकर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत माधवनगर के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तीर्थानी ने सम्पूर्ण समाज जनों से सहयोग प्रदान करने की अपील की  है। समाज हित में पारित निर्णय -   1️⃣ बारात का आगमन: अधिकतम 3:00 बजे दोपहर तक अनिवार्य। 2️⃣ दूल्हे का प्रवेश: पैदल, निकट संबंधियों के साथ स्टेज पर। 3️⃣ दूल्हे के चारों ओर नृत्य: पूर्ण प्रतिबंधित। 4️⃣ पंचायती भोजन: केवल एक समय आयोजित। 5️⃣ बैंड-दल: केवल गेट तक; हॉल के अंदर प्रवेश निषिद्ध। 6️⃣ प्री-वेडिंग शूट: पूर्ण प्रतिबंध। 7️⃣ 13वीं का अवसर: सामूहिक या पंचायती भोजन पूर्णतः निषिद्ध, केवल निकट परिवार तक सीमित। 8️⃣ महिलाओं की पगड़ी-रसम: पुरुषों के समान नियम। 9️⃣ पगड़ी रसम में पंचायती भोजन एवं नाश्ता पूर्ण रूप से प्रतिबंध।

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

सफाई नियमों का उल्लंघन करने वाले माधवनगर के 4 दुकानदारों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -   नगर निगम कटनी द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार रात नगर के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के निरीक्षण के दौरान सफाई नियमों का पालन नहीं करने वाले  4  दुकानदारों पर  1100  रुपये के स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई।   स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि निरीक्षण के समय संबंधित दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने कचरा फैलाना ,  निर्धारित स्थान पर कचरा नहीं डालना एवं स्वच्छता मानकों की अनदेखी करना पाया गया। स्वास्थ्य अमले द्वारा मौके पर ही चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया तथा भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। उक्त कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक दीपक अग्निहोत्री ,  वार्ड दरोगा राकेश निगम सहित दीपक जानोकर ,  सुशील मलिक ,  विनय अर्खेल एवं सुरेन्द्र नाहर की उपस्थित रहे।     नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी ...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

नगर निगम ने बरगवां में किशनचंद तीर्थानी एवं सुमित अग्रवाल द्वारा किए जा रहे बिना अनुमति निर्माण कार्य को रुकवाया

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर के स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों सहित बिना अनुमति निर्माण कार्यों के प्रकरणों पर सक्रियता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में  बुधवार को कटनी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थलों में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्यों को चिन्हित किया जाकर निगम प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई। निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा नगर निरीक्षण के दौरान बरगवां के दो स्थलों में किशन चंद तीर्थानी एवं सुमित अग्रवाल द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध निर्माण कार्य कराते पाए जाने पर मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया गया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में सिल्वर टाॅकीज मार्ग पर बिना अनुमति निर्माण कार्य की शिकायत प्राप्त होने पर स्थल निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण कार्य होता पाए जाने पर निर्माण कार्य तत्काल रुकवाया गया।   अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों ही बिना अनुमति निर्माण कार्यों के प्रकरणों में निर्माण   कार्य के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्री को जब्त करते हुए विधिवत ...

म.प्र. शासन बनाम महेश भोजवानी प्रकरण में आरोपों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त, अधिवक्ता नानक देवानी ने की थी पैरवी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दिनांक 23.10.2015 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1037/2015 अंतर्गत धारा 25(1-ख) आयुध अधिनियम में दर्ज प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती स्मृति पटेल, जिला कटनी द्वारा पारित निर्णय में अभियुक्त महेश भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवनगर, हॉस्पिटल के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया गया है।इस प्रकरण में अभियुक्त की ओर से  अधिवक्ता नानक देवानी द्वारा प्रभावशाली एवं तर्कसंगत पैरवी प्रस्तुत की गई, जिसके फलस्वरूप न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को अपर्याप्त एवं संदेहास्पद मानते हुए अभियुक्त को दोषमुक्त घोषित किया। प्रकरण में जप्त की गई संपत्ति — एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो पीतल के कारतूस — का निराकरण नियमानुसार जिला दंडाधिकारी, कटनी द्वारा किया जाएगा। न्यायालय के आदेश में यह है कि समस्त विवेचना के आधार पर अभियोजन यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा है कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 23. 10.2015 को 23.50 बजे कोतवाली थानांतर्गत वंशरूप वार्ड कटनी म.प्र. में लोकस्थ...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है कि बजरंग राइस मिल के प्रोपराइटर ईश्वर रोहरा द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को लोकायुक्त जबलपुर से 60,000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया था, तब संजय सिंह ने ईश्वर रोहरा से बदला लेने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय भोपाल से अपने मातहत उच्च अधिकारियों को बोल कर गुणवत्ता निरीक्षक आर आर शर्मा एवं एल एन गुप्ता को 29 मई 2022 को कटनी बुलवा लिया और mpwlc के अधिकृत पायल,पीईजी आदि गोदामों में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा ही स्वीकृत ईश्वर रोहरा की बजरंग राइस मिल के चावल को फेल करवा दिया और इस आधार पर बजरंग राइस मिल का शासकीय मिलिंग का कार्य बंद करवा दिया और इस फेल चावल को बदलने का नोटिस जारी कर ...

चार विधायकों ने माधवनगर थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में लगाया ध्यानाकर्षण, मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का दिया आश्वासन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रदेश में शासन करने वाली पार्टी के चार विधायकों संदीप जायसवाल, संजय पाठक, प्रणय पांडेय, अभिलाष पांडे ने एक साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से माधव नगर थाने के एक मामले में मिली भगत कर कानूनी कार्यवाही करने पर सवाल उठाया। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से अधिकृत मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जवाब प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में पुनः सीसीटीवी फुटेज समेत मामले जांच कराते हुए जांच के दौरान की गई लापरवाही के दोषियों पर बड़े अधिकारी से जांच कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। जानकारी अनुसार सदन में चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप ध्यानाकर्षण के बिंदु विस्तार से लिखित में दे दें पूरे मामले की विस्तृत जांच करा लेंगे। विधानसभा में प्रस्तुत ध्यानाकर्षण से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड अग्निकांड में गिरफ्तार युवक की पुलिस द्वारा न्यायालय से मांगे जाने पर पुलिस अभिरक्षा में दिए शुभम त्रिपाठी से टीआई की मौजूदगी में कांग्रेस के नेता ए...