कटनी - शहर के कोतवाली थाना तिराहे पर स्थित ऑटो स्टेण्ड को अस्पताल मोड़ पर शिव मंदिर पुलिस लाईन के पास रिक्त मैदान पर शिफ्ट किया जायेगा। इसी प्रकार घंटाघर चौक का सौंदर्यीकरण कर भारी वाहन और माल वाहक वाहनों का ठहराव प्रतिबंधित कर ट्रान्सपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जायेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने शुक्रवार को प्रातः नगर भ्रमण के दौरान नगर निगम और राजस्व तथा ट्रैफिक के अधिकारियों को दिये। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम आर 0 पी 0 सिंह , एसडीएम बलबीर रमन , तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने प्रातः भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट से लेकर सागर पुलिया तक विश्राम बाबा गेट , माधवनगर गेट सहित विभिन्न चौराहे और सड़क के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण एवं यातायात की सुविधा के लिये किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के सामने सड़क के किनारे के पैच को सुव्यवस्थित करने , नारायण शाह गेट विश्राम बाबा के समीप लोक निर्माण विभाग को चहार...