कटनी - गतदिवस रात्रि में खनिज विभागके अधिकारीयों द्वारा विजयराघवगढ़ तहसीलअंतर्गत ग्राम खिरवा में दबिश दी गई। खनिजनिरीक्षक अशोक मिश्रा ने जानकारी में बताया किरात्रि अवैध खनिज परिवहन की चेकिंग के दौरानरेत का अवैध परिवहन करते हुए पाएजाने पर इसकार्यवाही में तीन हाइवा को जप्त किया गया है। येतीनों वहां पुलिस थाना एनकेजे में खड़े खराये गएहैं। जिन वाहनों को कार्यवाही के दौरान जप्त कियागया है उनमे वाहन क्रमांक MP19HA4575, MP19HA4576 और UP95B4278 शामिल हैं।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment