Skip to main content

दिव्यांग मतदाताओं ने किया 89 प्रतिशत मतदान, व्यवस्थाओं से रहा उत्साह

कटनी / चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं से दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति व्यापक उत्साह रहा। जिले में कुल 8 हजार 275 दिव्यांग मतदाताओं में से 7 हजार 344 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

            जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान केन्द्रों में रैम्प के अलावा दिव्यांग मतदाताओं को छाया, पेयजल, शौचालय प्रसाधन संबंधी सुविधायें उपलब्ध कराई गई। वहीं उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने व्हीलचेयर और विशेष वाहन की सुविधा भी दी गई। सभी दिव्यांगजनों को पूर्व से चिन्हित कर उनके लिये मतदान केन्द्र तक आने के लिये दिव्यांग मित्र और स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई। उन्हें मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिखा गया आमंत्रण और पीले चावल देकर 28 नवंबर को मतदान के लिये आमंत्रित किया गया।

            नेत्रहीन दिव्यांगजनों को ब्रेल लिपि में बैलेट की व्यवस्था की गई। मतदान केन्द्र पर आने पर उन्हें कतारमुक्त मतदान करने की व्यवस्था भी की गई। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग फ्रेण्डली व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर 89 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने सभी दिव्यांग मतदाताओं, दिव्यांग मित्रों व स्वयं सेवी सहायक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया है। सुगम मतदान के लिये नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं को ब्रेल लिपि एपिक कार्ड भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के लिये ब्रेल लिपि के जानकार प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण भी दिया। ब्रेल लिपि निर्देशिका से दिव्यांग मतदाताओं को समझने में आसानी हुई।

            जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए दिव्यांग मतदाताओं के शत्-प्रतिशत मतदान के लिये विशेष संवेदनशीन रहे। उन्होने बताया कि दिव्यांगजों को समान अवसर देने के उद्वेश्य से जिले में 7 बाधा रहित मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर दिव्यांग कर्मचारियों का मतदान दल गठित कर उन्हें मतदान दल में नियुक्ति दी गई।
इन्हें ऑल पीडब्ल्यूडी पोलिंग सेन्टर के रुप में जाना गया। दिव्यांगजनों द्वारा संचालित 7 सुगम्य मतदान केन्द्रों में बड़वारा विधानसभा का मतदान केन्द्र क्रमांक 26 प्राथमिक शाला भवन सांघी, 226 माध्यमिक शाला भवन ढीमरखेड़ा कमरा नंबर 1, विजयराघवगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक 57 माध्यमिक शाला भवन विजयराघवगढ़ कमरा नंबर 4, मतदान केन्द्र क्रमांक 81 एसीसी माध्यमिक शाला कमरा नंबर 2 वार्ड 9, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 बालक माध्यमिक शाला बरही
अतिरिक्त कक्ष मुड़वारा विधानसभा में मतदान केन्द्र 178 नगर निगम क्लब भवन कमरा नंबर 2 और बहोरीबंद विधानसभा में मतदान केन्द्र क्रमांक 125 शासकीय हाई स्कूल भवन तेवरी शामिल हैं। इसके अलावा शतायु एवं वृद्धजनों को भी दिव्यांगजनों के अनुरुप रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था सभी 1156 मतदान केन्द्रों में मतदान के लिये की गई।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा माधवशाह चिकित्सालय में तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 1100 से अधिक जनों ने कराए रजिस्ट्रेशन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) परम श्रद्धेय हरिराया सतगुरु सांंई ईश्वरशाह साहिब जी के प्रेरणा एवं आशीर्वाद से बाबा माधवशाह चिकित्सालय में नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 13-9-2023 को किया गया। जिसका शुभारम्भ हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के कर कमलों से हुआ। आपजी ने मानव समुदाय के लिए पावन संदेश मानव सेवा ही सच्चा धर्म है और सभी प्राणी एक हरेमाधव प्रभु का ही अंश हैं उसे कर्म का बोझ करने के लिए नित्य सत्कर्म, निष्काम परमार्थ सेवाएं करते रहना चाहिए। इस महान उपदेश पर चलकर सतगुरु साहिबान जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से माधवनगर कटनी स्थित बाबा माधवशाह चिकित्सालय में जनकल्याण हेतु अनेक निःशुल्क शिविरों का आयोजन होता रहता है। जिसमें जनरल चैकअप से लेकर ऑपरेशन एवं दवाई वितरण आदि निःशुल्क रहते हैं। इसी क्रम में दिनांक 13 सितम्बर 2023 को हाजिरां हुजूर बाबाजी की दया मेहर से विशाल तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का अयोजन किया गया, जिसमें दोपहर 1 बजे तक 750 से अधिक माताएं एवं 350 से अधिक भाई रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं व और भी रजिस्ट्रेशन होने हैं। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् हुए चेकअप में चिकित्सकों की

माधवनगर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, मंगलवार की शाम हुई थी बीच सड़क मारपीट, नागरिकों दुकानदारों में निर्मित हो रहा भय का माहौल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर मुख्य मार्ग पर स्थित चावला चौक शनि चौक के दुकानदार रहवासी पुलिस की गश्त न होने और देर रात तक खुली हुई अंडे की दुकानों से खासे परेशान हैं। बताया जाता है शराब खोरी कर आए दिन गाली गलौज देर रात तक होती रहती है जिससे न्यू सेंस पैदा होता है। मंगलवार की रात 7.30 बजे शनि चौक के पास एक दर्जन युवकों ने किसी बात को लेकर कुछ युवकों से मारपीट की तब दुकानों में खड़ी महिलाएं और रास्ते से गुजर रही महिलाएं सहम गईं और भय का माहौल रहवासी और दुकानदारों में व्याप्त हो गया। पहले इस क्षेत्र में शाम के समय जब अत्यधिक भीड़ भाड़ होती है तब पुलिस की नियमित गश्त होती थी और रात 11 बजे तक दुकानें बंद करा दी जाती थी लेकिन अब बताते हैं पुलिस की गश्त आदि न होने से माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों और दुकानदारों ने यहां पुलिस की नियमित गश्त और कड़ाई की अपेक्षा की है।

माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में खाद्य विभाग ने दी थी दबिश, प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन, काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया गया था, मिलावटखोरी को लेकर कार्यवाही का पूरा सत्य आम जन मानस के सामने आना चाहिए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  खाद्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थलों पर औचक जांच की जाती रही है और संबंधित फैक्ट्रियों आदि से सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजे जातें हैं। तब विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही मीडिया की सुर्खियां बटोरती तो है लेकिन वह कार्यवाही किस अंजाम तक पहुँची यह आम जनता को पता ही नही चलती जबकि जिन खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही हुई होती हैं वह आज भी चल रही होती हैं। पूर्व में ऐसी ही कार्यवाही हुई थी जिसमें खैबर लाईन माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में औचक रुप से दबिश दी गई थी जिसके बाद वहां तैयार की जा रही नमकीन, कच्चा माल एवं प्रयुक्त खाद्य तेल का नमूना लिया गया था। तब दीपक नमकीन में नमकीन बनाने के लिये चनादाल के साथ प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन का उपयोग पाया गया था व धैर्य फूड प्रोडक्ट में नमकीन बनाने के लिये काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया था। कारखानों में की गई कार्यवाही का फाईल फोटो सभी स्थानों से सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे गए थे तब सहायक आपूर्ति अधिकारी ने ब

शांतिनगर शिक्षा समिति में राजू माखीजा पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शांतिनगर शिक्षा समिति की साधारण सभा की बैठक कुंदनदास विद्यालय में राजू माखीजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसका उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया। वर्तमान कार्यकारिणी का समय पूर्ण होने पर उसे भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव अधिकारी लक्ष्मीचंद डोडानी के निर्देशन में चुनाव संपन्न हुए। पूर्व अध्यक्ष राजू माखीजा पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जिस पर सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। समिति के सचिव ठाकुर दास रंगलानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

मानव एकता दिवस - विशाल रक्त्त दान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में किया गया, 113 यूनिट रक्त्त दान का हुआ संग्रह

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बाबा गुरुबचन सिंह जी महाराज के बलिदान दिवस 24 अप्रैल को निरंकारी मिशन मानव एकता दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाता आया है। इस दिन पिछले  44 वर्ष से मिशन द्वारा रक्त्त दान शिविर का आयोजन देश विदेश में किया जाता है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज हमेशा कहा करते थे इंसान का रक्त्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं। इसी कड़ी मे विशाल रक्त्त दान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया जिसमें 113 यूनिट रक्त्त दान  का संग्रह हुआ। इसके अलावा अनेक जनों को वापस भी लौटना पड़ा व सभी को मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया।   इस अवसर पर संयोजक महात्मा राजकुमार हेमनानी, महात्मा नोतन दास केवलानी, शिक्षक शंकर भाषानी, प्रेम बत्रा, मनीष कलवानी व सेवादल के भाई बहनों सहित जिला अस्पताल से  सिविल सर्जन  डॉ यशवंत  वर्मा, डॉ सुनीता वर्मा, डॉ नरेंद्र झामनानी, डॉ मोहित श्रीवास्तव एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों की सहयोगात्मक उपस्थित रही।

जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 57 प्रत्याशी मैदान में, यह है सबके नाम

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  जिले के सभी  4   विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होनें वाले विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल किए अभ्यर्थियों हेतु गुरूवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर जिले की चारों विधानसभा के कुल  12   अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों से अब कुल  57   प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे। इन चारो विधान सभा क्षेत्रों क्रमशः  91   बड़वारा , 92   विजयराघवगढ़ , 93   मुड़वारा और  94   बहारीबंद में मतदान  17   नवंबर को होना है।                रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बताया कि  91-  बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कुल  9   अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें सभी अभ्यार्थियो का नामांकन सही पाया गया तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि तक एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया। शेष बचे  8   उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है- विजयराघवेन्द्र सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस ,  धीरेन्द्र बहादुर सिंह (धीरू) ,  भारतीय जनता पार्टी ,  सुरेश कम्युनिष्ट पार्टी ,  सुश्री कुन्ती कोल समाजवादी पार्टी ,  अरविंद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,  जवाहर सिंह निर्द

विद्युत प्रदाय बंद रहने की सूचना

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  अधीक्षण अभियंता संचा-संधा वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कटनी नें उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर संभाग कटनी के अंतर्गत निम्नांकित  33   के.व्ही एवं  11   के. व्ही फीडरों का संधारण कार्य प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है। अतः उक्त अवधि में विद्युत प्रदाय बंद रखी जावेगी। आवश्यकता पडने पर समयावधि बढाई अथवा घटाई जा सकती है। आपनें उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।              अधीक्षण अभियंता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार  4   मई को  11   के.व्ही डन फीडर का संधारण कार्य होने के कारण डन कॉलोनी ,  भट्टा मोहल्ला ,  एवं  11   के.व्ही फीडर से जुडे अन्य समस्त क्षेत्र में प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक प्रभावित होगें इस हेतु गणेश चौक शिकायत कक्ष के मोबाईल नंबर  9425807546   पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह  5   मई को  11   के.व्ही सिटी - 3   एवं सिटी - 6   फीडर मे संधारण कार्य की वजह से शांतिनगर ,  कुंदन दास स्कूल ,  माधव नगर

माधवनगर इमलिया रोड के पास स्थित चिप्स कुरकुरे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर में इमलिया रोड पर स्थित नटराज धर्मकांटा के पास चिप्स कुरकुरे की फैक्ट्री नितिन ट्रेडर्स में आज शाम आग गई जिसने भयंकर रूप ले लिया और फेक्ट्री में मौजूद पूरा सामान जल कर खाक हो गया है। प्रबल सृष्टि द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने तक आग तांडव मचाए हुए है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। मौके पर भारी भीड़ है और अभी तक करीब 5 फायर ब्रिगेड आग बुझाने प्रयासरत हैं।

इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के यहां स्टेट जीएसटी टीम ने की छापेमारी

कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुनानक वार्ड हीरागंज पेट्रोलपंप के पीछे स्थित आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर मंगलवार दोपहर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। 10 सदस्यीय टीम ने गुरूनानक वार्ड स्थित शोरूम, पन्ना मोड़ स्थित गोदाम, हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर एक साथ छापेमारी की है। आवश्यक दस्तावेज जब्त करते हुए अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। बड़े कर अपवंचन की आशंका को लेकर यह छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार राज्य वाणिज्य कर आयुक्त व स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर गणेश सिंह कंवर के निर्देशन पर बड़े कर अपवंचन की आशंका को लेकर गुरुनानक वार्ड में संचालित आशीर्वाद इलेक्ट्रॉनिक फर्म (टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेब, मोबाइल आदि विक्रेता) संचालक अनिल टहलरामानी के यहां मंगलवार को छापेमारी की है। राज्य कर अधिकारी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक लाल विनोद सिंह, ऋषभ चड्ढा, मधु केशरवानी, विवेक सिंघ बघेल, अनुराग शर्मा सहित कराधान सहायक कृष्ण कुमार सिंह आदि की टीम ने छापेमारी की। स्टेट जीएसटी की टीम ने गुरुनानक वार्ड पेट्रोल पंप के पीछे स्थित शोरूम, कुठला थाना क्षेत्र

पड़रवारा की नजूल भूमि पर अवैध अतिक्रमण जमींदोज, करीब एक करोड़ रूपये मूल्य की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को कटनी नगर के ग्राम पड़रवारा की नजूल भूमि पर किए गये अवैध कब्जे को जे.सी.बी. मशीन से अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया। ग्राम पड़रवारा पटवारी हल्का नंबर 44 के पुर्नवास सीट क्रमांक दो के नजूल भूमि प्लाट नंबर 292 के अंशभाग में बंगला लाइन माधवनगर निवासी पंकज आहूजा ने अवैध कब्जा कर रखा था। तहसीलदार न्यायालय कटनी नगर ने 10 जुलाई को इस अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश प्रदान प्राप्त किया था। अतिक्रमण मुक्त की गई इस नजूल भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रूपये है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कटनी ग्रामीण चन्द्रपाल इनवाती, नजूल राजस्व निरीक्षक, पुलिस बल और नगर निगम का अमला मौजूद रहा।