कटनी / जिले की सभी चार विधानसभाओं में मतदान के पूर्व के अत्यंत महत्वपूर्ण 72 घंटे में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफीसर्स की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। इस मौके पर प्रेक्षकों द्वारा भ्रमण के दौरान पाई गई स्थितियों और कानून व्यवस्था तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में रिटर्निंग ऑफीसर्स से समन्वय पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर प्रेक्षक बड़वारा देवासिंह नेगी, प्रेक्षक विजयराघवगढ़ के हर्षवर्धन, प्रेक्षक बहोरीबंद एम जी अरदाद, पुलिस प्रेक्षक विशाल कुमार बाघेला और व्यय प्रेक्षक ए आनंन्द कुमार, अरविन्द्र कुमार सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल तथा रिटर्निंग ऑफीसर्स धर्मेन्द्र मिश्रा, ऋषि पवार, देवकीनन्दन सिंह और धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment