कटनी/ विजयादशमी के अवसर पर जिला पुलिस ने झिंझरी पुलिस लाइन में परंपरा अनुसार विधि विधान से शस्त्र पूजा की इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, सिटी पुलिस अधीक्षक मनभरन प्रसाद प्रजापति, उपपुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा, थाना प्रभारी माधवनगर परिवीक्षक उपपुलिस अधीक्षक मनमोहन बघेल, रिजर्व निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव, सूबेदार एवम पुलिस लाइन बल मौजूद रहे. (सभी चित्र उक्त अवसर के हैं)
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment