
सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया कि विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से पता चला कि मोबाइल नंबर 9981064624 बबलू उर्फ मान सिंह पटेल उर्फ सागर पटेल 27 निवासी पोड़ी गरादा थाना उचहरा जिला सतना है। साथी नवीन उर्फ वैभव शुक्ला 25 निवासी भट्टा मोहल्ला थाना माधवनगर है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें इन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चला हुआ कारतूस, मोबाइल, बाइक क्रमांक एमपी 21 एमएफ 7270 एवं 90 हजार रुपए जब्त किए। आरोपी बबलू ने बताया श्रीयांश उर्फ हनी बरसैंया इसकी प्रेमिका से बात करता था। यह उसे पसंद नहीं था। इस पर बबलू साथी के साथ मिलकर श्रीयांश से लड़की बनकर मैसेज करने लगा। 31 जुलाई को उसे मिलने के लिए बुलाया और हत्या करने की फिराक से फायर कर दिया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक रोहित डोंगरे, सहायक उप निरीक्षक अश्वनी मिश्रा, नितिन जायसवाल, दीपक तिवारी, शशिकांत करोसिया, रवि मोहन जाटव, नगर रक्षा समिति सदस्य उमाकांत शुक्ला की भूमिका रही।रफ से दो लड़के बाइक में पहुंचे और कट्टे से फायर कर भाग गए। श्रीयांश के दाहिने हाथ और सीने में गोली लगी। इस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। देखा जाए तो इस तरह से किसी को कुछ हासिल नहीं होता इससे कई जिंदगियां तबाह हो सकती हैं, कथित प्रेम की जलन अंधा बना रही है अरे भाई जिंदगी में सब्र करना सीखो, अच्छा सोचना समझना सीखो यह जिंदगी है हर खुशी देखी, सिर्फ आज भर को देखोगे तो नुकसान उठाओगे। इस घटना से सबक लिए जाने की जरूरत है।
Comments
Post a Comment