इसी तारतम्य महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कटनी के तत्वाधान में बेटी बचाओ, बेटी पढाओं एवं पोषण अभियान अंतर्गत साईकिल मैराथन का आयोजन किया गया। साईकिल मैराथन का आयोजन महिला एवं पुरूष वर्ग दोनो के लिए किया गया था। महिला वर्ग में मैराथन कलेक्ट्रेट परिसर से मिशन चौक तक एवं पुरूष वर्ग के लिये कलेक्ट्रेट परिसर से बस स्टेण्ड तक निर्धारित किया गया था। साईकिल मैराथन का शुभारम्भ गुरुवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। साईकिल मैराथन में पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों एवं दोनो ही वर्ग में 10 महिला एवं पुरूष वर्ग को स्मृति चिन्ह एवं पुरूस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शिवेन्द्र चन्द्रवार
एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपिस्थत रहे। मैराथन में जिला क्रीडा अधिकारी विजय भार एवं जन अभियान परिषद के समन्वयक बाल मुकुन्द्र मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment