
पोस्ट-कार्ड लिखे जाने की प्रतियोगिता शाला स्तर पर 15 से 17 सितम्बर तक होगी। प्रतियोगिता में 3 बेस्ट पोस्ट-कार्ड शाला स्तर की प्रतियोगिता से जिले के लिये चयनित किये जायेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर 5 उत्कृष्ट पोस्ट-कार्डों का चयन कर राज्य स्तर पर प्रेषित किये जायेंगे। यह कार्य 18 से 20 सितम्बर के दौरान किये जायेंगे। राज्य स्तर के 5 उत्कृष्ट पोस्ट-कार्ड को राष्ट्रीय स्तर पर प्रेषित किया जायेगा। यह कार्य 21 से 24 सितम्बर के दरम्यान किया जायेगा। शाला स्तर की पोस्ट-कार्ड प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।

जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही, शाला में छात्र बाल-संसद और शाला प्रबंध समिति के सदस्य अक्टूबर माह में प्रत्येक शनिवार को शाला परिसर और पेयजल स्रोत को कक्षाओं में सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छ बनायेंगे। इसके अलावा विकासखण्ड और जिला स्तर पर स्वच्छता सम्मेलन आयोजित करने के लिये भी कहा गया है। इन सम्मेलनों में भी अधिक से अधिक जन-भागीदारी को सुनिश्चित किये जाने के लिये कहा गया है।
Comments
Post a Comment