
बीते दिन कंपनी के कार्पोरेट मुख्यालय शक्ति भवन में आयोजित बैठक में कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक के ‘‘कार्पोरेट सेलरी पैकेज आफर’’ को स्वीकृति प्रदान करते हुए कंपनी की ओर से ए.बी.सिंह मुख्य महाप्रबंधक द्वारा आनंद प्रियदर्शी, ब्रांच मैनेजर नयागांव जबलपुर को इस आशय का पत्र सोंपा गया। इस अवसर पर अजय शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य एवं चेतन जायसवाल मुख्य वित्तीय अधिकारी उपस्थित थे।
बिजली कर्मियों को रियायतें
बैंक द्वारा कंपनी के खातेदारों को वार्षिक मैंटनेंस, एटीएम ट्रांजेशन, एसएमएस सुविधा, मल्टिसिटी चैक, डिमांड ड्राफ्ट, रेलवे रिजर्वेशन आदि सेवाओं पर लगने वाले चार्जेज को पूरी तरह माफ करते हुए इन सुविधाओं को निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। बैंक खाताधारक बिजली कर्मियों को स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में राशि जमा एवं निकासी की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। इसके अलावा खाताधारक कर्मियों को उनके दो माह के मासिक वेतन के बराबर ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
Comments
Post a Comment