कलेक्टर ने खराब परफॉर्मेन्स पर नाराजगी जताई, ग्रामीण विकास विभाग के अमले को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री चौधरी ने इन ग्राम पंचायतों के सचिवों और जीआरएस से संबंधित ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण की जानकारी ली। जहां कलेक्टर ने खराब परफॉर्मेन्स पर नाराजगी जताई। वहीं कोताही बरतने वाले लोकसेवकों पर कार्यवाही के निर्देश भी विजिट में कलेक्टर श्री चौधरी ने दिये।
खितौली और बंजारी में पीएमएवॉय और शौचालय निर्माण की खराब प्रगति पर कलेक्टर श्री चौधरी संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसमें खितौली ग्राम पंचायत के सचिव की दो वेतनवृद्धि और बंजारी में सचिव की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर श्री चौधरी ने दिये। इसके साथ ही उन्होनें चारों ग्राम पंचायतों में इन योजनाओं के तहत निर्माण कार्य में गति लाने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय स्वीकृत हुआ है, उनका निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराकर पूर्ण करायें। इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
वहीं कलेक्टर श्री चौधरी ने नवीन स्वीकृत आवासों का रिव्यू भी अपने विजिट में किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को जारी प्रथम और द्वितीय किश्त की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों को निर्माण कार्य शुरु करने के लिये प्रेरित भी किया। उन्होने कहा कि जिन्हें आवास निर्माण की राशि की पहली और दूसरी किश्त मिल चुकी है, वे हर हाल में निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करें।
अपने निरीक्षण में कलेक्टर ने श्रमिक पंजीयन, मजदूरी भुगतान का भी रिव्यू किया। इसके साथ ही 7 मई को ग्राम सभाओं के आयोजन को लेकर भी ग्रामीण विकास विभाग के अमले को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment