कटनी। पिछले 7-8 माह से माधव नगर के ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली मीटर रीडिंग, बिल वितरण की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया है लेकिन सुधार नहीं हो पाया है। इसी तरह अगर किसी के यहाँ बिजली प्रवाह में रुकावट आ जाती है तो शिकायत पर सुधार होना टेढ़ी खीर बन चुका है। आम उपभोक्ता बिजली विभाग की वर्तमान लापरवाह कार्यप्रणाली से तंग और पीड़ित है। जबकि इससे पहले तक व्यवस्थाएं सुचारू थी। बताया जाता है कि दो कर्मचारियों की ड्यूटी सुधार कार्यो के लिए माधव नगर केंद्र में लगाई गई है जबकि क्षेत्र बड़ा है इसलिए सुधार होने में बहुत लंबा वक्त लग जा रहा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में प्रभावित परिवार कैसे रह पाएंगे ? छोटा दुकानदार कैसे व्यापार कर पाएगा ? ऐसे ही चलता रहा तो इन तमाम अव्यवस्थाओं के चलते सत्ता पक्ष को आने वाले चुनाव में जनता की नाराजगी का परिणाम उठाना पड़ सकता हैं।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment