
वन बनानें में सहयोग करनें की अपील की गई व हरे माधव दरबार में बाबा ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त कर लोगों को जागरुक करनें में सहयोग प्रदान करनें का आग्रह किया गया, रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपाननी , विजय डब्बू रजक एम.आई.सी सदस्य, अभिषेक ताम्रकार, मनोहर कृष्णानी ,राजकुमार असरानी, देवीदास हंसराजानी, महेश होतवानी, सुनील तलूजा, वागीश आनंद , महेन्द्र लालवानी,रिम्मी खुराना, देवीदास सोनी, मोहित खेरा,श्रीमती शिल्पी सोनी एल्डरमैंन, प्रकाश प्रलय, मारुफ अहमद हनफी, बृजमोहन गट्टानी, अजय मेहानी, गणेश स्वर्णकार,श्रीमती अंजू तिवारी,श्रीमती एकता अग्रवाल सहायक आयुक्त, आदेश जैन उपयंत्री, एम.एल.निगम मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, महेन्द्र सिंह परिहार, संजय चौदहा, तेजभान सिंह, रमांकांत रावत एवं माधवनगर के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक की उपस्थिति रही ।
Comments
Post a Comment