
यह प्रशिक्षण आजीविका मिशन जिला शहडोल के विकासखण्ड जयसिंहनगर की प्रशिक्षकों गुडिया गौतम एवं मुन्नी सिंह ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा साबुन निर्माण के लिये आवश्यक सामग्री कहां से क्रय की जायेगी, कितनी सामग्री से कितने साबुन का निर्माण किया जायेगा, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साबुन निर्माण कराकर प्रशिक्षणार्थियों का अभ्यास भी करवाया गया।
जिला प्रबन्धक मूल्यांकन सन्तमती खलखो द्वारा निर्मित साबुनों का विक्रय कहां किया जायेगा एवं प्रबन्धन कैसे किया जायेगा, इसके विषय में भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबन्धक आजीविका मिशन शबाना बेगम, जिला प्रबंधक कौशल राम सुजान द्विवेदी, विकासखण्ड प्रबन्धक केके सिंह, ग्राम प्रभारी रामचन्द्र राजपूत एवं शिवदत्त मिश्रा ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
Comments
Post a Comment