विजयराघवगढ़ विधानसभा के अधिकांश खेतों में पाईप लाईन से पहुंचेगा पानी - राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक
मनघटा में आयोजित लोकार्पण समारोह में लगभग 3.03 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से होने वाले फायदों को राज्यमंत्री ने विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सड़कें विकास का पर्याय हैं। एक जमाने में मनघटा से उबरा पहुंचने में एक-एक घंटे लग जाते थे। बारिश के मौसम में तो हालत और भी खराब होते थे। ना एम्बुलेन्स सुगमता से आ पाती थी और ना ही पुलिस की गाड़ी। हमारे पिताजी के समय हमने मुरुम रोड का निर्माण कराया। अब देखिये, राज्य सरकार ने आपको डामरीकृत रोड बनाकर दी है। इससे महज ढ़ाई मिनिट में यह दूरी तय हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिये विद्युत राहत शिविर का आयोजन शीघ्र ही मनघटा में आयोजित करने के निर्देश मंच से ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को राज्यमंत्री ने दिये। तिमुआ के ग्रामीणों की मांग पर गांव के अंदर सीसी रोड निर्माण कराने की बात भी राज्यमंत्री ने कही। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव कार्य किये जायेंगे।
गैरतलाई पहुंचकर 11 सीमेन्ट क्रॉंकीट रोडों का लोकार्पण भी राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया। इस दौरान उन्होने 57 लाख 44 हजार की लागत की आवर्धन नलजल प्रदाय योजना की आधारशिला भी रखी। इस योजना का कार्य आगामी तीन माह में पूरा हो जायेगा। इससे 826 घरेलू नल कनेक्शन और तीन स्थाई विद्युत कनेक्शन ग्रामीणों को मिलेंगे। योजना में तीन नलकूप, तीन पॉवर पम्प और तीन पम्प हाउस भी शामिल हैं। एक वर्ष तक योजना का संचालन ठेकेदार के द्वारा किया जायेगा। राज्यमंत्री श्री पाठक ने योजना के भूमिपूजन के साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण के स्पष्ट आदेश भी विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को दिये।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम चौधरी, जनपद पंचायत सदस्य तीरथ पटेल, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रंगलाल पटेल, जनप्रतिनिधि उदयराज सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्यजन और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment