25 फरवरी को घुघरा में विधिक सेवा व सहायता शिविर, जिला एवं सत्र न्यायधीश ने लिया तैयारियों का लिया जायजा

प्रभारी कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने जिला एवं सत्र न्यायधीश को लेआउट की जानकारी भी दी। इस दौरान श्री मोहनिया ने दुरुस्त व्यवस्थाओं के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि तैयारियां निर्धारित समय के पूर्व पूरी हो जायें। जिन विभागों को स्टॉल्स लगाने हैं, वे विभाग स्टॉल्स लगाकर योजनाओं की जानकारी दें।
जिला एवं सत्र न्यायधीश ने अन्य व्यवस्थाओं का रिव्यू भी स्पॉट पर किया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र नकवाल भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment