शिविर में मुख्य अतिथि अनिल मोहनिया जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बच्चों को जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी परंतु मोटी बातें बतायी। उन्होंने बताया कि यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी है तो आप चाईल्ड हेल्प लाइन नं. 1098 पर कॉल करने को कहा तथा बच्चों को समझाया कि अन्याय सहन करना सही नहीं है न्याय के लिए आवाज उठाए एवं किसी भी समस्या को जिला न्यायालय कटनी में आकर जिला विधिक सहायता अधिकारी से मिलकर बता सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका सुमन, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया। सुश्री प्रियंका सुमन द्वारा जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को सरल भाषा में समझाया। बताया कि समाज में चल रही बुरी गतिविधियों से परेशान लोग विधिक सहायता के माध्यम से न्याय प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment