फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में राज्यमंत्री ने कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं जिला पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के साथ तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटैल और नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला भी मौजूद रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन की ओर से लोकतंत्र रक्षकों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एंव उनके आश्रितों को शॉल एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अधिकारी कर्मचारियों, खिलाडियों, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया।
समारोह में 16 विद्यालयों के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने ग्राउंड पर एक साथ सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।
परेड में ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल और द्वितीय पुरस्कार नगर सेना होमगार्ड को मिला। इसी तरह ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिवीजन कन्या महाविद्यालय और द्वितीय पुरस्कार वार्डस्ले हायर सेकेंडरी हिन्दी मीडियम स्कूल ने अर्जित किया। ग्रुप सी में प्रथम पुरस्कार टाडलर्स अकादमी इंगलिश मीडियम स्कूल, द्वितीय पुरस्कार वार्डस्ले हिन्दी मीडियम स्कूल और तृतीय पुरस्कार केसीएस हायर सेकेंडरी स्कूल ने जीता।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुये सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें उप संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय द्वारा जिले का नाम देश-प्रदेश में गौरवांवित करने वाली दिव्यांग छात्रा सुदामा चक्रवर्ती को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, लोकसेवा प्रबंधन के तहत सीएम हेल्पलाईन का बेहतर निराकरण करने वाले लोकसेवकों को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही तहसीलदार कटनी, रीठी, ढीमरखेड़ा, उप जिला निर्वाचन कार्यालय के लोकसेवकों को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने प्रशंसा पत्र प्रदान किये।
आईएसओ प्रमाण पत्र किये वितरित
गणतंत्र दिवस समारोह में हाल ही में आईएसओ के मानकों पर खरे उतरे शासकीय कार्यालयों को प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये गये। इनमें जिला जेल, वेंकट लाईब्रेरी, एसडीएम कार्यालय ढीमरखेड़ा, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय, डाईट, तहसील कार्यालय मुड़वारा-1, तहसील कार्यालय ढीमरखेड़ा, तहसील कार्यालय बरही, जनपद पंचायत कार्यालय कटनी, जनपद पंचायत कार्यालय रीठी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कार्यालय कटनी ग्रामीण मुड़वारा, बीआरसी कार्यालय विजयराघवगढ़, बीआरसी कार्यालय बहोरीबंद के कार्यालयों के प्रमुखों को आईएसओ प्रमाण पत्र दिये गये।
राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम किया रोशन, उन्हे मिला सम्मान
समारोह में पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और वरिष्ट अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment