कटनी / शहर की स्वच्छता में अपनी महति भुूमिका निभाने वाले स्वच्छता नायकों का सम्मान हुआ। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ पॉच नायकों को मंगलवार जनसुनवाई में सभी अधिकारियों के सामने सम्मानित किया। इनमें स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह, वार्ड दरोगा अतुल गुप्ता, सफाई मित्र अशोल भैय्यालाल, रमेश छोटेलाल और बबित राकेश को सम्मानित किया गया। पॉचों ही निगम कर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए ।
कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि यह सिलसिला सतत रूप से चले। अच्छा कार्य करने वाले पॉच स्वच्छता नायकों को प्रत्येक सप्ताह सम्मानित करें। उन्होंने सम्मानित टीम के पॉचों मेम्बर्स से शहर की स्वच्छता के लिए और किस तरह बेहतर कार्य कर सकते हैं इस पर चर्चा की। इस दौरान एसडीएम राजेन्द्र पटेल और सहायक आयुक्त नगर निगम एकता अग्रवाल सहित सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment