इसी तरह जिले में आयोजित लोक अदालत के अन्य विभाग जैसे कलेक्टेड में रखे गए 4877 प्रकरणों में 1925 प्रकरणों को निपटाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा 21 प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाया गया। अतः जिला न्यायालय कटनी द्वारा लोक अदालत में कुल 822 प्रकरणों को निपटाया गया, जिसमें 1664 लोग लभान्वित हुए और कुल राशि रूपए 24534187 अवार्ड की गई अन्य विभागों द्वारा लोक अदालत में 1946 प्रकरणों को निपटाया गया। लोक अदालत में पक्षकारों ने कॉफी बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं लोक अदालत को सफल बनाया।
इसी तरह जिले में आयोजित लोक अदालत के अन्य विभाग जैसे कलेक्टेड में रखे गए 4877 प्रकरणों में 1925 प्रकरणों को निपटाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा 21 प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाया गया। अतः जिला न्यायालय कटनी द्वारा लोक अदालत में कुल 822 प्रकरणों को निपटाया गया, जिसमें 1664 लोग लभान्वित हुए और कुल राशि रूपए 24534187 अवार्ड की गई अन्य विभागों द्वारा लोक अदालत में 1946 प्रकरणों को निपटाया गया। लोक अदालत में पक्षकारों ने कॉफी बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं लोक अदालत को सफल बनाया।
Comments
Post a Comment