दाल मिलर्स और माधवनगर में पट्टे की समस्या का होगा समाधान, 645 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
कटनी शहर को एक और रिंगरोड की बड़ी सौगात भी मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के दौरान मिली। स्थानीय विधायक और महापौर की मांग पर मुख्यमंत्री ने कटनी शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 78 से जबलपुर राष्ट्रीय राजगमार्ग क्रमांक 7 को जोड़ने के लिये रिंगरोड के निर्माण कार्य की घोषणा की। इसका निर्माण लगभग 81 करोड़ रुपये की राशि से कराया जायेगा। 10 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कचहरी स्थल में शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव के मद्धेनजर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्य कराने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही।
अपना मन्तव्य स्पष्ट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों की हर तकलीफ में राज्य सरकार उनके साथ है। भावान्तर योजना सतत् रुप से चलेगी। एैसी योजना को प्रारंभ करने में कोई भी आगे नहीं आ रहा था। हमने इसे प्रारंभ किया है। प्रदेश में चरण पादुका योजना के तहत प्रत्येक गरीब के पांव में पादुका पहनवाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में कोई भी नंगे पांव नहीं रहेगा। पीने के पानी की कुप्पी भी तेन्दू पत्ता और महुआ संग्रहण करने वालों को वितरित की जायेंगी। आदमी, आदमी को ढ़ोये, आज के दौर में यह अच्छा नहीं है, इसलिये साईकिल रिक्शा वालों को धीरे धीरे ई-रिक्शा का मालिक हम बनायेंगे। प्रदेश में प्रत्येक भूमिहीन को जमीन का पट्टा भी दिलाया जायेगा। इसके लिये सूची तैयार करने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा के निराकरण के लिये अभियान चलाया जा रहा है। राजस्व विभाग को दी गई समय-सीमा पूरी होने जा रही है। यदि इसके बाद कोई भी पात्र हितग्राही बचता है, तो प्रकरण पेंडिंग रखने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर एक लाख रुपये की जुर्माना लगाया जायेगा।
बेटियों के लिये खुशखबरी देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापकों की नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश की बेटियों का होगा। साथ ही अन्य सभी विभागों की नौकरी के लिये 33 प्रतिशत का आरक्षण हमने अपनी लाडलियों का किया है। अपनी बात दोहराते हुये उन्होने कहा कि हमारा उद्धेश्य बेटी बचाना भी है और बेटी पढ़ाना भी है। बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे। इस शीत कालीन सत्र में राज्य सरकार जनसुरक्षा विधेयक लेकर आ रही है। जिसे हम कानून बनाने के लिये राष्ट्रपति महोदय को भेजेंगे। जिसमें मासूम बेटी से दुराचार करने वाले व्यक्ति को फांसी का प्रावधान होगा। इसके लिये जनसहयोग का आव्हान भी मुख्यमंत्री ने मंच से किया।
जिले को दी 645 करोड़ से अधिक की सौगात
विभिन्न हितग्राहियों को किया लाभान्वित
मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से ही लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, सहकारिता नवाचार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, सामाजिक एकजुटता एवं सस्थागत विकासघटक जैसी विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वितरित किया।
यह रहे मौजूद
होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित विकास यात्रा के मुख्य कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य पीताम्बर टोपनानी ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान सांसद खजुराहो नागेन्द्र सिंह, सांसद शहडोल ज्ञान सिंह, विधायक बड़वारा मोती कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, प्रदेश की समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा शुक्ला, केडीए अध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी संतोष राय और जनपद पंचायत अध्यक्ष कन्हैया तिवारी, कैमोर नगर परिषद् अध्यक्ष गणेश राव, विजयराघवगढ़ नगर परिषद् अध्यक्ष राकेश गुप्ता, बरही नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती तिवारी भी मौजूद रहे। वहीं प्रमुख सचिव नगरीय विकास विभाग विवेक अग्रवाल, संभागायुक्त गुलशन बामरा, डीआईजी जबलपुर रेन्ज अनन्त सिंह, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह और जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment