राज्यमंत्री पाठक ने किया उपतहसील भवन स्लीमनाबाद का लोकार्पण, खिरहनी में 2 करोड़ के विद्युत सबस्टेशन का भूमिपूजन

बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के स्लीमनाबाद में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि स्लीमनाबाद का एैतिहासिक और भौगोलिक महत्व है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रतिनिधि के रुप में मुझे यहां भेजा है और उन्होने यह कहा भी है कि जो मांग जनता की हो, उसे पूरा करें। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में भी विकास कार्यों की यह श्रंखला बढ़ती रहेगी। वर्तमान में हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिला है।
इस दौरान राज्यमंत्री ने स्लीमनाबाद महाविद्यालय में अगले सत्र से बीकॉम, बीएससी और एमए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में ही राज्यमंत्री ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बात कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये।
उपतहसील भवन स्लीमनाबाद में राज्यमंत्री ने बाउंड्रीवॉल और फर्नीचर देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र में नागरिकों की विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों के निराकरण की बात कहते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग का अमला विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन करे। जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण भी हो। वहीं जनप्रतिनिधियों को भी उन्होने इन शिविरों के आयोजन का दिन और समय तय करने की बात कही। साथ ही राज्यमंत्री ने कहा कि जनप्रनिधियों की भी भागीदारी इन शिविरों में सुनिश्चित हो।

खिरहनी में 2 करोड से अधिक की लागत के विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश विकास यात्रा के तहत मंगलवार को ग्राम खिरहनी में पहुंचकर 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का भूमिपूजन भी राज्यमंत्री ने किया। उन्होने कहा कि विद्युत से लेकर शिक्षा तक, जल से लेकर स्वास्थ्य तक राज्य सरकार कार्य कर रही है। इस विद्युत उपकेन्द्र के शुरु होने के बाद हजारों घरों और खेतों को निर्बाध्य विद्युत प्राप्त हो सकेगी। मंच से ही विद्युत मण्डल के अधिकारियों को विभिन्न ग्रामों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की विद्युत से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश भी राज्यमंत्री ने दिये। उन्होने बंधी धुरी में बंद पड़े ट्रान्सफार्मर बदलवाने की भी बात कही।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता रंगलाल पटेल, जिला योजना समिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर महतो, पूर्व विधायक दिलीप दुबे और प्रणय पाण्डेय ने भी अपनी बात रखी।
लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर शशांक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अशोक विश्वकर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता सुनील जयरत्नम, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, स्लीमनाबाद में कलेक्टर विशेष गढ़पाले, जिला पंचायत सदस्य, संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच स्लीमनाबाद लखनलाल अग्रवाल उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment