राज्यमंत्री पाठक ने किया उपतहसील भवन स्लीमनाबाद का लोकार्पण, खिरहनी में 2 करोड़ के विद्युत सबस्टेशन का भूमिपूजन
कटनी / स्लीमनाबाद में 20 लाख 80 हजार की लागत के उपतहसील भवन का लोकार्पण प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया। इससे जहां राजस्व कार्य के लिये सुगमता होगी। वहीं शासकीय सेवकों को भी सहूलियत होगी। उपतहसील स्लीमनाबाद में 25 आरआई हल्कों में 51 गांव आते हैं, जिसमें लगभग 75 हजार लोगों को इस उपतहसील भवन से फायदा होगा।बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के स्लीमनाबाद में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि स्लीमनाबाद का एैतिहासिक और भौगोलिक महत्व है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रतिनिधि के रुप में मुझे यहां भेजा है और उन्होने यह कहा भी है कि जो मांग जनता की हो, उसे पूरा करें। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में भी विकास कार्यों की यह श्रंखला बढ़ती रहेगी। वर्तमान में हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिला है।
इस दौरान राज्यमंत्री ने स्लीमनाबाद महाविद्यालय में अगले सत्र से बीकॉम, बीएससी और एमए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में ही राज्यमंत्री ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बात कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये।
उपतहसील भवन स्लीमनाबाद में राज्यमंत्री ने बाउंड्रीवॉल और फर्नीचर देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र में नागरिकों की विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों के निराकरण की बात कहते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग का अमला विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन करे। जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण भी हो। वहीं जनप्रतिनिधियों को भी उन्होने इन शिविरों के आयोजन का दिन और समय तय करने की बात कही। साथ ही राज्यमंत्री ने कहा कि जनप्रनिधियों की भी भागीदारी इन शिविरों में सुनिश्चित हो।
लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्थानीय लोगों द्वारा स्लीमनाबाद को तहसील बनाने की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराने विश्वास दिलाया। उन्होने कहा की आपकी मांग पर कि स्लीमनाबाद को तहसील बनाया जायेगा। मैं आपकी यह मांग मुख्यमंत्री तक पहुँचाऊँगा और उनके हाथों से ही इसका लोकार्पण भी कराया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने स्लीमनाबाद में सामुदायिक भवन के निर्माण की भी बात कही।खिरहनी में 2 करोड से अधिक की लागत के विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन
मध्यप्रदेश विकास यात्रा के तहत मंगलवार को ग्राम खिरहनी में पहुंचकर 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का भूमिपूजन भी राज्यमंत्री ने किया। उन्होने कहा कि विद्युत से लेकर शिक्षा तक, जल से लेकर स्वास्थ्य तक राज्य सरकार कार्य कर रही है। इस विद्युत उपकेन्द्र के शुरु होने के बाद हजारों घरों और खेतों को निर्बाध्य विद्युत प्राप्त हो सकेगी। मंच से ही विद्युत मण्डल के अधिकारियों को विभिन्न ग्रामों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की विद्युत से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश भी राज्यमंत्री ने दिये। उन्होने बंधी धुरी में बंद पड़े ट्रान्सफार्मर बदलवाने की भी बात कही।
खिरहनी में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत सबस्टेशन का भूमिपूजन राज्यमंत्री द्वारा किया गया है। जिसकी क्षमता 5 एमव्हीए होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 33 केव्ही की लगभग 5 किलोमीटर लंबी लाईन लगाई जायेगी। इसके साथ ही 11 केव्ही की लाईन का 5 किलोमीटर क्षेत्र में विस्तार किया जायेगा। इस सबस्टेशन से 13 ग्रामों को बिजली मुहैया हो सकेगी। साथ ही 4 हजार उपभोक्ताओं को इस सबस्टेशन के माध्यम से लाभ मिलेगा। इस योजना से तिवरी, कौडि़या और स्लीमनाबाद के सबस्टेशन पर भार कम होगा। इसी के साथ गुदरी, मेहा और कौडि़या में स्थित 11 केव्ही के फीडर पर भी भार घटेगा। यह प्रोजेक्ट लगभग एक वर्ष की अवधि में पूरा होगा।लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता रंगलाल पटेल, जिला योजना समिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर महतो, पूर्व विधायक दिलीप दुबे और प्रणय पाण्डेय ने भी अपनी बात रखी।
लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर शशांक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अशोक विश्वकर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता सुनील जयरत्नम, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, स्लीमनाबाद में कलेक्टर विशेष गढ़पाले, जिला पंचायत सदस्य, संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच स्लीमनाबाद लखनलाल अग्रवाल उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment