
महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भी इस मौके पर शिविर की सराहना की। साथ ही कहा कि कटनी के लिये शैल्वी के चिकित्सकों की सेवायें मिलना हर्ष की बात है। शिविर में शैल्वी हॉस्पिटल अहमदाबाद से आये चिकित्सक ने नागरिकों का परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन गिरिराज किशोर पोद्दार, संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अशोक चौदहा, दयाशंकर कनकने, शैल्वी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक वरिष्ठ जोड़ एवं प्रत्योरोपण सर्जन डॉ विकास चावला, वरिष्ठ स्पाईन सर्जन डॉ अभिषेक मनु, वरिष्ठ शिशु अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव जैन मौजूद रहे।

शिविर में जिला योजना समिति के सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, वैश्य महासम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश चन्देरिया, जिलाध्यक्ष बाल मुकुन्द गुप्ता, जिला महामंत्री आशीष गुप्ता सहित वैश्य महासम्मेलन के सदस्य व समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार जिलाध्यक्ष बालमुकुन्द गुप्ता ने किया।
Comments
Post a Comment