कटनी / राजस्व और कृषि विभाग की टीम के साथ कलेक्टर विशेष गढ़पाले ढीमरखेड़ा क्षेत्र में किसानों के खेतों में पहुंचकर सूखे का जायजा लिया। इस दौरान वे खमतरा, जिर्री और कुदरा गये। जहां विभिन्न कृषकों के खेतों में पहुंचकर अपनी संयुक्त टीम के साथ फसलें देखीं। खमतरा और जिर्री में अपने सामने खड़े होकर कलेक्टर ने फसल कटाई प्रयोग कराया। खमतरा में फसल कटाई प्रयोग की आधी-अधूरी तैयारियों से आना हल्का पटवारी को भारी पड़ा। कलेक्टर ने संबंधित पटवारी की एक वेतनवृद्धि रोकने निर्देश दिये।निरीक्षण में उपस्थित आस-पास के कृषकों से भी कलेक्टर ने बातचीत की, उनकी समस्यायें जानीं। उन्होने कहा कि हमारी टीम इसका पूरा सर्वे करेगी।
ग्राम पंचायत जिर्री में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। इस दौरान वे रामचरण, संध्या बाई, रमाकान्त के प्रधानमंत्री आवास में पहुंचे। उन्होने हितग्राहियों को अपना स्वयं का म
इस दौरान एसडीएम नितिन टाले, सीईओ जनपद ओमकार सिंह और स्कूल ऑफ गुड गवर्नेन्स की रिसर्च स्कॉलर आयुषि पगारे भी मौजूद थीं।
Comments
Post a Comment