कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान श्री बलराम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को विधायक संदीप जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को लाभ की अनिवार्यता ही भावान्तर भुगतान योजना का मुख्य उद्वेश्य है। किसानों को सीधे लाभ मिले, इसमें किसी तरह का भ्रष्ठाचार और बिचौलिये ना आयें, इसलिये भाव के अन्तर की शेष राशि सीधे किसानों के खाते में जायेगी।
महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य अन्त्योदय है। जिस पर ही आधारित योजनायें शासन द्वारा बनाई व चलाई जा रही है।
कार्यक्रम को कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संतोष राय और जिला योजना समिति के सदस्य पीताम्बर टोपनानी ने भी संबोधित किया।समारोह में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बड़वारा विधायक मोती कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, मण्डी उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा निषाद, केडीए उपाध्यक्ष सत्यव्रत त्रिपाठी, सहित अन्य मंडी सदस्य, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए, एसडीएम राजेन्द्र पटेल, प्रभारी मंडी सचिव संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment