शांति समिति की बैठक में स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, बाकल और रीठी में कलेक्टर ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के मद्वेनजर व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही, जहां ट्रान्सफार्मर खराब हो, रिप्लेस करने की बात उन्होने कही। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और ताजिया विसर्जन के दिन विद्युत विभाग के अमले को साथ में ही रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि जितने भी आदेश जारी हों, तहसीलदार, एसडीएम व टीआई मोबाईल नंबरों सहित जारी करें। संबंधित विभाग भी आदेशों की प्रति एसडीएम और तहसीलदार को जरुर दें।
रीठी में शांति समिति की बैठक में सड़कों में प्रकाश व्यवस्था करने की बात समिति सदस्यों ने रखी। जिस पर ग्राम पंचायत को प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। वहीं नये स्थलों पर प्रतिमा स्थापना अनुमति के बाद ही करने की बात कही।
इसी तरह पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने शांति व सद्भावना के साथ दशहरा और मोहर्रम मनाने की बात आयोजित शांति समिति की बैठकों में कही। साथ ही त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार से बचने और अफवाह ना फैलाने की अपील भी एसपी ने की। किसी को तकलीफ ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुये डीजे संचालन की बात कही। टीआई समितियों के संरक्षित सदस्यों को आईकार्ड जारी करें।
पुलिस अधीक्षक ने स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, बाकल और रीठी में शांति समिति के सदस्यों से धार्मिक स्थलों की सामाजिक जिम्मेदारी लेने की अपील की। उन्होने कहा कि टीआई भी अपने थाना क्षेत्रों में स्टाफ को भेजकर सतत् रुप से व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करें। साथ ही दुर्गा पण्डालों में पहुंचकर भी व्यवस्थायें देखें।
गांव से दशहरा व ताजिया का जुलूस देखने आने वाली महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति चौकन्ना रहने की बात भी उन्होने कही। उन्होने कहा कि विसर्जन स्थल पर बच्चे ना जायें, इसका भी ध्यान समिति के सदस्य और प्रशासनिक अमला रखे। साथ ही पंडालों में और विसर्जन जुलूस में प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी उन्होने दिये।
Comments
Post a Comment