इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विद्यालयों के प्रबंधन को विद्यार्थियों को परिसर के अन्दर से ही वाहनों से उतारने और बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 8वीं तक के विद्यार्थियों को वाहन में चढ़ाते और उतारते समय विद्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अनावश्यक व्यक्ति को कम्पाउन्ड में अलाउ ना करें। इसका लिखित आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को जारी कराने के निर्देश भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये।
दुगाड़ी नाला में चल रहे निर्माण कार्य के मद्वेनजर डायवर्टेड रुट में बस चालकों द्वारा स्पीड से बस चलाने की शिकायत समिति सदस्यों द्वारा की गई। इस पर आरटीओ को चालानी कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। वहीं शहर में महत्वपूर्ण स्थानों जैसे बस स्टेंड, मुड़वारा रेल्वे स्टेशन, मुख्य रेल्वे स्टेशन आदि के साईन बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव समिति सदस्यों द्वारा रखा गया। जिस पर महापौर व कलेक्टर ने इसे कराने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहर में निर्धारित रुट पर ऑटो नहीं चलने से और जगह-जगह ऑटो रोककर सवारी भरने से यातायात में समस्या आती है। इसलिये अब निर्धारित रुट पर ही ऑटो चलें। वहीं उन्होने जिला परिवहन अधिकारी को ऑटो के लिये जारी परमिट में रुट क्रमांक लिखने के भी निर्देश दिये।
समिति की बैठक में भविष्य को देखते हुये शहर के मुख्य मार्ग से भारी वाहनों को प्रतिबंधित करके जेल मोड़ से इमलिया व कछगवां वाली रोड़ से उन्हें निकालने की पर्याप्त व्यवस्था चौड़ी रोड तैयार करके उसे निवार चौक से जोड़कर पीरबाबा की ओर निकालते हुये शहर के आउटर रिंग रोड से मिलाये जाने की बात भी आरटीओ द्वारा रखी गई। जिसका प्रस्ताव बनाने का निर्णय समिति सदस्यों ने लिया।
बैठक में थाना तिराहा से बरही नाका तक शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक तीन पहिया तथा चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने का ट्रायल करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इस पर समिति सदस्यों ने सहमति जताई। वहीं मिशन चौक में स्कूल एवं सिग्नल स्थित होने और सवारी बसों का स्टॉपेज भी होने के कारण मिशन चौक में वाहनों का अत्याधिक दबाव बनने की बात नगर पुलिस अधीक्षक ने रखी। साथ ही दबाव को कम करने के लिये बसों का स्टॉपेज मिशन चौक से हटाकर अग्रवाल कॉलोनी के पास आईसीआईसीआई बैंक के सामने दूसरी ओर पर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर ट्रायल करने की बात कलेक्टर ने कही।
इसी तरह सुभाष चौक से बरही नाका तक लगने वाली सब्जियों की दुकानों को हटाने का काम नगर निगम को करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान बैठक मे नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष कन्हैया तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर और नगर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त शुक्ला सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment