दो-टूक लहजे में कलेक्टर ने कहा कि काम नाम मात्र का थोड़ा ना करना है। एहसान नहीं कर रहे हो। शासन आपको तन्खा देता है। इसलिये काम भी जिम्मेदारी के साथ करो। कोताही पर कलेक्टर ने पटवारी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को एक दिन का अवैतनिक करने के आदेश भी दिये। उन्होने कहा कि इसकी एन्ट्री पटवारी की सर्विस बुक में भी करें। मैं इस अभियान में किसी भी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त करुॅगा। कोटवार काम नहीं करते, तो हटायें। अयोग्य व्यक्ति को बर्दाश्त करने की जरुरत नहीं है।
एसडीएम को अनुपस्थित कोटवारों की बैठक लेकर विशेष शिविरों में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने ग्राम सर्रा के कोटवार को भी आज का अवैतनिक करने की बात कही।
इसके बाद कटरिया पहुंचकर आयोजित चौपाल में शामिल हुये। जहां पर उन्होने पटवारी से फौती और अविवादित बटवारे के लिये आये आवेदनों के विषय में जानकारी ली। उन्होने कोटवारों से मुनादी कराने के निर्देश दिये। वहीं ग्रामीणों को भी इन विशेष शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये भी प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि जमीन संबंधी अपनी समस्याओं का निदान इन विशेष शिविरों में करा लें। पटवारी भी निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर दें। इस दौरान एसडीएम नितिन टाले भी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment