इसके बाद कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी डॉ यशवंत वर्मा को वर्तमान के टीचिंग करा रहे फैकल्टीज को प्रॉपर नॉलेज ना होने के कारण हटाकर वैलट्रेन्ड फैकल्टीज रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पूर्व विजिट में भी मैने आपको कहा था। आप वेलट्रेन्ड फेकेल्टी ही इन विद्यार्थियों के लिये रखे। क्योंकि हमारा प्रयास एैसे दिव्यांग विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना है।
विद्यालय भवन में पानी टपकने की समस्या भी समिति सदस्यों ने बताई। जिस पर ईई पीडब्ल्यूडी को भवन दुरुस्त कराने के निर्देश मोबाईल पर कलेक्टर ने दिये।
Comments
Post a Comment