
आत्मा प्रोजेक्ट के तहत किया यह नवाचार मध्यप्रदेश शासन के कृषि विस्तार विकास कार्यक्रम के आत्मा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में यह नवाचार जिला कृषि विभाग द्वारा किया गया है। इसके तहत कटनी के पलासिया चौपाटी मैदान, पुराना बस स्टैड के पास में अब प्रत्येक रविवार को किसानो का स्वयं का सब्जी बाजार लगाया जाएगा ।
अब विचौलिए से मुक्त सब्जी किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
सामान्यतः सब्जी विक्रेता किसान अब अपनी सब्जियां थोक व्यापारियों को, मंडी या फिर शहरों में मॉल में सुपर मार्केट में बेचते हैं। जिससे बिचौलिये के माध्यम से जब यह सब्जियां यह खरीदार तक पहुंचती हैं, तब तक उसे तो अधिक दाम देना होता है, लेकिन किसान को बहुत कम दाम मिल पाता है। कई बार ऐसी स्थिति में सही दाम न मिलने पर उन्हें औने-पोने दामों में अपनी सब्जी बेचकर जाना होता है। ऐसे में कटनी जिले में शुरू किए गए इस प्रयास से यहां सब्जियां बेचने आए किसान काफी खुश दिखाई दिए कि अब उन्हें अपनी फसल का सही दाम मिल पायेगा।
ताजी सब्जियां मिलेंगी

कलेक्टर भी पहुंचे खरीदारी के लिए
सब्जी चौपाटी में खरीदारी के लिए कलेक्टर विशेष गढ़पाले भी पहुंचे। उन्होंने भी सब्जियॉं खरीदीं। साथ ही सब्जी उत्पादक किसानों से चर्चा भी की और इस प्रयास से होने वाले उनके लाभ के बारे में जाना। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये सब्जी उत्पादकों ने इसे एक सार्थक कदम बताया। साथ ही कहा कि इससे हमें चार पैसे ज्यादा मिल पायेंगे। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि सहित पूरे अमले को सब्जी विक्रय करने आने वाले उत्पादक किसानों की विक्रय स्थल सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment