
कार्यक्रम में कटनी जिलें में अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं स्कूल व कॉलेज में खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अंजू सिंह बघेल ने कहॉ कि आज महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में आगे आकर उत्कृष्ट कार्य कर रही है। यह हमारे लिये बहुत गर्व की बात है। महिला सिर्फ अपना ही नही अपितु अपने पूरे परिवार, समाज एवं देश का विकास करती है। इस मौके पर उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल की पुत्री दिव्या पटेल का भी उप पुलिस पुधीक्षक बनने का उदाहरण प्रस्तुत किया और कहॉ कि यह हम सबके एवं कटनी नगर के लिये गौरव की बात है।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डॉ सुनन्दा पंचभाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश जैन, जिला पंचायत सदस्य अजय गोटिया, चित्रा प्रभात, प्राध्यापक, तिलक कॉलेज, कटनी, डॉ यंशवंत वर्मा एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य व जिलें की विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment