
नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृण किये जाने एवं नागरिकों को घर बैठे अच्छी सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्धेश्य से भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत यह योजना चालू की गई है। स्वच्छता एप के अंतर्गत गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्वच्छता एप डाउनलोड करनें के बाद Swachhta - MoUD एप को सर्च करने के पश्चात install button को चयनित करें, नियम एवं शर्तो को स्वीकार करनें के पश्चात स्वच्छता एप सफलता पूर्वक स्थापित करनें के पश्चात स्टेपों के माध्यम से शिकायतों को दर्ज किया जा सकेगा। आपनें जानकारी देते हुए बताया कि अपने मोबाईल मे स्वच्छता एप दिखाकर निगम कार्यालय में लगाये गए स्टॅाल से लकी ड्रा के कूपन 28 फरवरी तक प्राप्त कर सकते है। लकी ड्रा 02 मार्च 2017 दिन गुरूवार को खेला जावेगा। लकी ड्रा के अंतर्गत प्रथम पुरूस्कार एल.सी.डी.टी.व्ही, द्धितीय पुरूस्कार फ्रिज एवं तृतीय पुरूस्कार वाशिंग मशीन प्रदान की जावेगी।
महापौर शशांक श्रीवास्तव नें समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी इस एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करें ताकि घर बेठे मोबाईल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराकर अपनी गली, मोहल्ला, शहर को साफ एवं स्वच्छ बनानें में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करेें।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद सर्व केशराम विश्कर्मा, उपयंत्री आदेश जैन, कमल किशोर झा, हाफिज ताफीक अहमद कुरैशी, वीरेन्द्र परिहार पंकज निगम, प्रकाश पाण्डेय, नागार्जन रेडडी, कमल किशोर परिहार आशुतोष पाण्डेय सहित महिला काॅलेज की छात्राओं एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment