
जिला प्रबंधक, ई-गवर्नेंस सोसाईटी, सौरभ नामदेव ने बताया कि बुधवार को आयोजित ई-शक्ति अभियान के तहत इस प्रशिक्षण में बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ में 500 से अधिक स्कूल की छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें स्कूल में अध्यनरत छात्राओं को इंटरनेट के उपयोग संबंधी आवश्यक जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम दी गई। छात्राओं को इंटरनेट का उपयोग, ईमेल, वेब ब्राउजर, गूगल, यूट्यूब, पढ़ाई में तकनीक का उपयोग, डिजिटल पेमेंट एवं कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे विस्तार से लाईव डेमॉन्स्ट्रेशन के साथ जानकारी प्रदान की गई।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा प्रदेश की विभिन्न विभागों से जुड़ी महिलाओं एवं छात्राओं में इंटरनेट और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरुकता लाने के उद्वेश्य से ई-शक्ति अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसके प्रथम चरण के अंतर्गत गूगल इंडिया के सहयोग से यह अभियान संचालित किया गया था। इसी प्रकार दूसरे चरण में एयरटेल के सहयोग से संचालित कर महिलाओं में डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया था।
Comments
Post a Comment