
उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न जिज्ञासु प्रश्नों का समाधान बहुत सहज तरीके से श्री अग्रवाल द्वारा किया गया। शाला संचालक मोहन नागवानी द्वारा अभिभावकों के लिए भी एक मार्गदर्शक कार्यशाला मे उपस्थित होकर आवश्यक निर्देश व जानकारी देने का प्रस्ताव रखा गया जिसे श्री अग्रवाल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए निकट भविष्य मेे सम्पन्न करने की बात की। कार्यशाला का समापन श्री नागवानी के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। कार्यशाला मे कु.श्रुति अग्रवाल एवं अंजलि बंसल उपस्थित रही। शाला परिवार की संस्था प्रभारी श्रीमती सरोज दुबे, रानी खरे, भारती नागवानी, कन्हैयालाल जी एवं अशोक राजश्री एवं समस्त स्टाफ उपस्थिति एवं योगदान उल्लेखनीय रहा।
Comments
Post a Comment