देश में प्रधानमंत्री एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री ने सही मायनों में सरकार की सार्थकता सिद्ध की है - राज्यमंत्री
राज्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सही अर्थों में सरकार क्या होती है, इसकी सार्थकता को सिद्ध करते हुये प्रभावी कदम उठाये हैं। सही राजा वही होता है, जो जनता का सच्चा सेवक होता है। पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ सभी को लाभांवित कराया है।
नगर उदय अभियान में कटनी में 24 हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जा रहा है। गरीबजन के सपनों को साकार कर उनको जमीन का टुकड़ा देकर मकान का मालिक बनाने शासन की योजना से लाभांवित कराना मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्राथमिक में शुमार है। शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर एवं गांव को खुले में शौच मुक्त करना भी प्रदेश की प्राथमिकता में शामिल है। स्वच्छता अभियान में कटनी सहित मध्यप्रदेश के 4 शहर प्रथम 10 में शामिल होना गौरव की बात है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को अमली जामा पहनाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री

राज्मंत्री श्री पाठक ने कैमोर एवं विजयराघवगढ़ में भी नगर उदय अभियान के तहत विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
राज्यमंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा जिले के कैमोर एवं विजयराघवगढ़ के नगरीय निकायों में भी नगर उदय अभियान की शुरुआत करते हुये जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित कराते हुये कई करोड़ के विकास कार्यो की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री की देन प्रदेश का सर्वागीण विकास - विधायक संदीप जायसवाल
क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल ने नगर उदय अभियान कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश शासन के माध्यम से प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरुप जिला प्रशासन द्वारा लाभांवित कराया जा रहा है। कटनी जिले में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं। वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ दिया जाकर कार्यक्रम की सार्थकता को सिद्ध किया जा रहा है। भाजपा सरकार में जितने कार्य हुये हैं, आज तक उतने कार्य किसी भी सरकार ने नहीं कराये।
गरीबी रेखा कार्ड धारियों को विभिन्न रोगोें के इलाज के लिये सहायता राशि प्राप्त होती थी। किन्तु गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन करने वाले गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार, जो केंसर, किडनी, हार्ट सहित अन्य गंभीर बीमारियों का महंगा इलाज कराने में समर्थ नहीं थे। उनके भी उपचार हेतु चिन्तित मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश शासन द्वारा सभी जिलों में विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कटनी में 27 फरवरी को यह शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में अधिक से अधिक मरीजों को भेजकर उनकी जांच कराकर निःशुल्क उपचार कराने हेतु सभी नागरिक आगे आयें और एैसे जरुरतमंद मरीजों को शिविर में भेजकर या भेजन के लिये प्रोत्साहित कर पुण्य के सहभागी बनें। इस शिविर में देश के बड़े-बड़े डॉक्टरों का आगमन होगा, जो मरीजों का परीक्षण करेंगे।
समाज कल्याण बोर्ड की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पद्यमा शुक्ला (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा प्रदेश में कराये जा रहे सर्वांगीण विकास का यशोगान करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को पूर्ण करने में जी जान से जुटे हुये है। सीएम के नेतृत्व में प्रदेश विकास पथ पर निरंतर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने संकल्पों को पूर्ण करने के लिये हम सभी को जी-जान से जुटना होगा।
मंचासीन अतिथियों का निगमायुक्त संजय जैन सहित अन्य ने किया स्वागत
कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यमंत्री श्री पाठक, विद्यायक श्री जायसवाल, महापौर श्री श्रीवास्तव, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती अलका जैन, पूर्व महापौर श्रीमती आशा कोहली, जनप्रतिनिधिगण मनीष पाठक, श्रीमती सीमा सोगानी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय चमनलाल आनंद, पंडित रामचन्द्र तिवारी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मेयर इन काउंसिल सदस्यों, पार्षदगणों का पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर निगमायुक्त संजय जैन एवं निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री पाठक सहित मंचासीन अतिथियों में हाथठेला हितग्राही प्रीति बर्मन, चिरौंजी पटैल, पथ विक्रय के हितग्राही संतोष चौधरी, शायरा बेगम, समीरा बानों सहित अन्य सभी योजनाओं के हितग्राहियों के मंच के माध्यम से लाभांवित किया। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर 135 करोड़ के निर्माण कार्यों के भूमि पूजन समारोह की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र असाटी एवं आभार प्रदर्शन निगमायुक्त संजय जैन एवं एमआईसी सदस्य सीमा सोगानी द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment