
इस सफलता के साथ दामिनि सिंह ने न सिर्फ अपना वरन कटनी जिले का नाम भी प्रदेश स्तर पर गौरवांवित किया है। शासकीय माध्यमिक शाला वेंकटवार्ड की प्रधान अध्यापिका श्रीमती अनुसुईया की सुपुत्री ने निरंतर सफलता प्राप्त कर आज इस मुकाम को छुआ है। दामिनी ने नवोदय विद्यालय बड़वारा से 8वीं एवं नवोदय विद्यालय मण्डला से 12वी उत्तीर्ण करने के बाद शहर के निजी महाविद्यालय से स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की। दामिनि सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पालकों को देते हुये कहा है कि उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनने का है। इस पद पर ज्वाईनक कर मैं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की भी व्यापक तैयारी करुॅंगी।
Comments
Post a Comment