
कटनी। हीरागंज में चुटई चाट भंडार के संचालक राधे गुप्ता का विगत दिनों अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया था। राधे की तीन पुत्रीयाँ है, परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी पत्नी पर है। । इन गरीब कन्याओं को सर्वम चौक शनि मंदिर समिति द्वारा विधायक संदीप जायसवाल के हाथो से 5.5 हजार की एफडी प्रदान की गई है जिससे उनका भविष्य संभल सके और लोगो ने भी राधे के परिवार को मदद की है जो गोपनीय है। विधायक श्री जायसवाल ने भी तीनो बेटियो को अपनी निधि से भी 5.5 हजार देने की घोषणा की है। इस मौके पर अजय सरावगी, गोपी साहू सहित समिति के अध्यक्ष अनिल बडग़ैंया, उपाध्यक्ष मनोहर लाल गेलानी, सचिव गोपाल साहू, सहसचिव राजकुमार जीवनानी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र ताम्रकार, सुशील वर्मा, ओमप्रकाश सोनी, सुबोध ताम्रकार, कन्हैया ताम्रकार, प्रशांत जायसवाल, आनंद जायसवाल, मुकेश सोनी, आशीष चौरसिया, रविन्द्र जायसवाल, निशांत मालवीय, छोटू ताम्रकार, निखिल पुरूस्वानी, गौतम मिश्रा, पियूष ताम्रकार, प्रशांत ताम्रकार, राहुल गुजराती, देवेन्द्र ताम्रकार, सुशील ताम्रकार, सुरेश ताम्रकार, सचित जैन, गोपी नागवानी, मनीष गुप्ता, आशीष ताम्रकार, राजू पंडा, प्रमोद नामदेव, मुन्ना अग्रहरि, अप्पू रजक, बबलू सोनी, मनीष सराफ, बेबू चौदहा, नीलेश अग्रवाल, जानू सचदेवा, मनीष सेन, श्याम ताम्रकार, पप्पू जी, मोहित शर्मा, चिन्की यादव, मोहित शर्मा, लकी सचदेवा, काके चड्डा, बल्लू सोनी, बल्लू ताम्रकार, राकेश निषाद, श्रीराम निषाद, रमेश शर्मा, मोंटी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment