ग्रामीणों से पूछा चुनाव कब है ?
शेडो एरिया के 13 मतदान केन्द्रों पर स्टेटिक वायरलेस सिस्टम होगा
बड़वारा विधानसभा में आने वाले क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मोबाईल नेटवर्क न होने की बात सामने आने पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने तहसीलदार को एैसे मतदान केन्द्रों में अलर्ट रनर नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि रनर की बाईक में पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में रहे। ये पूर्व में ही सुनिश्चित करें। शेडो एरिया में आने वाले 13 मतदान केन्द्रों पर स्टेटिक वायरलेस सिस्टम लगाये जाने की जानकारी एसपी श्री तिवारी ने दी। उन्होने कहा कि पुलिस टीम के पास वायरलेस वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध रहेंगे।
मतदाता पर्ची मिली कि नहीं ?
कलेक्टर व एसपी ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए मतदाता पर्ची प्राप्त होने की जानकारी ली। दोनो ही अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछा कि क्या आप लोगों को मतदाता पर्ची मिल गई हैं। नहीं मिली तो कौन देगा ? अधिकांश स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा मतदाता पर्ची प्राप्त होने की जानकारी दी गई। जिन स्थानों पर मतदाता पर्ची नहीं मिलने की बात सामने आई। वहां कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी बीएलओ को मतदान दिवस के पूर्व हर परिस्थिति में मतदाता पर्ची वितरित करने के निर्देश दियें।
प्रत्येक गाड़ी चैक करने के दिये निर्देश
निरीक्षण के दौरान परसेल चैकपोस्ट, टोला चैकपोस्ट और पानउमरिया चैकपोस्ट पहुंचे। यहां पहुंचते ही कलेक्टर ने सीधे संधारित रिकॉर्ड का अवलोकन किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने तैनात जवानों से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी ली। दोनो ही अधिकारियों ने चैकपोस्ट पर तैनात टीम को सभी वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्भीकता से अपनी ड्यूटी करें। निष्पक्ष होकर काम करें।
मध्यान भोजन गुणवत्ता पर दें ध्यान
इस दौरान तहसीलदार अरविंद यादव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के के रैकवार भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment